भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया में मिशन टी-20 अभियान का आगाज हो चुका है . आज यानि सोमवार को टीम इंडिया अपना अभ्यास वॉर्म-अप मैच वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने के लिए उतरी. पर्थ के मैदान में टीम इंडिया का मुकाबला वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ खेला जा रहा है । 16 अक्तूबर से शुरू हो रहे वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया टी-20 वर्ल्डकप से पहले दो अनऑफिशियल और दो ऑफिशियल अभ्यास प मैच खेलेते हुए दिखाई देगी ।
टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके
आज के मैच मे टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरे भारत के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज शुरुआत कुछ खास नहीं कर सके ।टीम इंडिया की इस वॉर्म-अप मैच में शुरुआत खराब रही. कप्तान रोहित शर्मा यहां ऋषभ पंत के साथ ओपनिंग करने उतरे। वॉर्म-अप मैच में रोहित शर्मा सिर्फ 3 रन बना पाए, जबकि ऋषभ पंत 9 और दीपक हुड्डा 22 रन बनाकर आउट हुए । भारत के शुरुआती बल्लेबाज जल्दी जल्दी आउट होके पवेलियन लौट गए।
भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा
इसके बाद टीम के मध्यक्रम के स्टाइलिस सूर्यकुमार यादव ने शानदार बल्लेबाजी कर अपनी टीम की वापसी कराई। उन्होंने 35 गेंदों में तीन चैके और तीन छक्कों की मदद से 52 रन बनाए। वहीं, दूसरी स्टार ऑल राउंडर हार्दिक पांड्या ने 20 गेंदों में 29 रन की पारी खेली। टीम इंडिया दोनों की शानदार बल्लेबाजी के चलते भारत ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट खोकर 158 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के सामने 159 रन का लक्ष्य रखा है। सबसे ज्यादा रन भारत के लिए सूर्यकुमार यादव ने 52 रन बनाए। इस के जवाब में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पावरप्ले में 29 रन बनाकर चार विकेट गंवा दिए हैं। भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह ने दो-दो विकेट लिए हैं। 159 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया की टीम संघर्ष कर रही है।
आज के अभ्यास मैच मे दोनों टीमें इस प्रकार हैं
वेस्टर्न ऑस्ट्रेलियाः डार्सी शॉर्ट, आरोन हार्डी, कैमरून बैनक्रॉफ्ट (विकेटकीपर), एश्टन टर्नर (कप्तान), सैम फैनिंग, हैमिश मैकेंजी, झाय रिचर्डसन, एंड्रयू टाय, जेसन बेहरेनडॉर्फ, मैथ्यू केली, निक हॉब्सन।
भारतः रोहित शर्मा (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल।
टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत के वॉर्म-अप मैच
भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 10 अक्टूबर
भारत बनाम वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया- 12 अक्टूबर
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया- 17 अक्टूबर
भारत बनाम न्यूजीलैंड- 19 अक्टूबर