इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने एक बयां जारी करते हुए कहा है कि विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं रहेंगे . टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो साउथ अफ्रीका के विरुद तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में शामिल थे. लेकिन इस सीरीज के बीच में ही एक ब्रेक के दौरान लीड्स के मैदान पर गोल्फ खेलने गए थे और यहां उन्हें गोल्फ खेलते हुए चोट लग गई. चोट लगने से कुछ घंटे पहले ही इंग्लैंड की टीम ने अपनी वर्ल्ड कप टी20 टीम की घोषणा की थी, जिसमें बेयरस्टो का नाम भी लिस्ट में शामिल था . चोट लग जाने के कारण अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेली जा रही टेस्ट सीरीज से भी हट सकते है
चोट लगने के कारण नहीं है ICC T20 वर्ल्ड कप में जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स की टीम में वापसी
जॉनी बेयरस्टो के जगह पर हेल्स को अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में होने वाले विश्व कप के साथ ही पाकिस्तान में खेलने वाली टीम में भी शामिल किया गया है। इंग्लैंड टीम में एलेक्स हेल्स को वापसी का रास्ता जॉनी बेयरस्टो के चोट के कारण ही भी मिल पाया है। बेयरस्टो ने सोशल मीडिया पर अफसोस जताते हुए फैन्स के साथ यह जानकारी पोस्ट किया है . उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, ‘दुर्भाग्य से मैं निकट भविष्य में होने वाले सभी मैचों और दौरों के लिए उपलब्ध नहीं हूं. इसका कारण है कि मैं एक दुर्घटना में अपने पैर के निचले हिस्से को चोटिल कर बैठा हूं और इसके उपचार के लिए ऑपरेशन की जरूरत होगी. यह चोट तब लगी, जब मैं आज सुबह गोल्फ कोर्स में फिसल कर गिर गया.’उन्होंने आगे बताया कि , ‘मैं बहुत निराश हूं और इस सप्ताह के लिए ओवल के लिए सभी को शुभकामनाएं देता हूं. और जो लड़के टी20 वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं उन्हें भी शुभकामनाएं देता हूं. निश्चित रूप से निराश हूं! जल्दी ही लौटूंगा.’
टी20 वर्ल्ड कप और पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम इस प्रकार है
जोस बटलर (कप्तान), एलेक्स हेल्स, मोईन अली, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंगस्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, फिल साल्ट, बेन स्टोक्स, रीस टॉपली, डेविड विली, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
रिजर्व k: टायमल मिल्स, लियाम डॉसन और रिचर्ड ग्लीसन.