क्रिकेट की दुनिया में हर रोज कोई ना कोई नया कारनामा देखने को मिलता है। साथ ही साथ कई नए रिकॉर्ड बनते हैं तो वही कई पुराने रिकॉर्ड ध्वस्त भी होते है। इन दिनों डेसर्ट कप टी20 खेला जा रहा है। जिसमें एक बल्लेबाज ने ऐसा कारनामा दिखाया जो लोगों द्वारा सोचने का विचार बन गया।
इस बल्लेबाज ने मचाया कोहराम
कनाडा को बहरीन के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के लिए 12 गेंद पर 35 रन बनाने थे। ऐसे में सभी को लग रहा था कि यह मुश्किल होगा, लेकिन उसके बल्लेबाजों ने इसे हासिल कर लिया। मैच में बहरीन ने पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 195 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। जवाब में कनाडा ने लक्ष्य को 19.2 ओवर में 6 विकेट पर हासिल कर लिया। कप्तान साद बिन जफर 7 गेंद पर 27 रन बनाकर नाबाद रहे।
कनाडा के बल्लेबाज इस लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए मैदान पर उतरते हैं। काफी संघर्ष के बाद टीम को अंतिम दो ओवरों में 35 रनों की ज़रूरत रहती हैं। 19वां ओवर शाहिद मोहम्मद के हाथों में थी। साद ने ओवर की शुरुआत छक्के और चौके के साथ करते हैं। इन्होंने 4 गेंदों पर शाहिद मोहम्मद को 20 रन मारते है। इसके बाद 2 गेंदों पर दो चौके लगाते हैं। जिसके चलते उन्होंने 1 ओवर में 28 रनों की पारी खेलते हैं।
20वां ओवर तेज गेंदबाज सरफराज अली फेंकने आए। बल्लेबाज हर्ष ठक्कर थे। उन्होंने पहली गेंद पर छक्का जड़कर स्कोर को बराबर कर दिया और दूसरी गेंद पर चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई दी।