मेच के दोरान 1 ही बॉल पर दो बार बचे ऋषभ पंत, उनकी ना तो बेल्स गिरी ना DRS बिगाड़ पाया कुछ खेल का, देखे विडियो I
मेच के दोरान आपको कई बार इस तरह की घटना देखने को मिलती है, जो अक्सर कभी नही होती है I इस समय श्रीलंका और भारत के मेच में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला है, आइये जानते है, का हुआ है I
इस समय श्रीलंका और भारत के बिच बेंगलुरू में दूसरे और आखिरी टेस्ट मैच में भारतीय टीम ने क्लीन स्वीप कर अपने जित की नींव रख दी है। इसमे दर्शको को काफी बेहतर मेच देखने का मोका मिला है I आपको बता दे की इसमे टीम इंडिया ने श्रीलंका के खिलाफ 446 रनों की भारी भरकम लीड लेने के बाद पारी घोषित कर दी है I
अब यदि श्रीलंका को यह मैच जीतना है, तो उसको 447 रन बनाने होंगे। इस मेच के दूसरे दिन ऋषभ पंत ने अपनी बल्लेबाज़ी से मेला लूटने में कोई कसर नहीं छोड़ी, यहा पर पंत का प्रदर्शन जोरदार नही रहा है, इसमे उन्होंने आउट होने से पहले सिर्फ 31 गेंदों में 50 रन की पारी खेली।
लेकिन इसमें एक अनोखी घटना देखने को मिली है, जिस ओवर में वह खेल रहे थे, उसी ओवर में पंत एक ही बॉल पर दो बार आउट होने से बच गए, उनकी यहा पर किस्मत काफी बेहतर थी की उसके बाद भी वह आउट नही हुए और मेच खेलते रहे I
यह मेच के दूसरी पारी के दोरान हुआ, जब 42वें ओवर की 5वीं गेंद पर घटित हुई जब ऋषभ पंत स्ट्राइक पर थे उस समय प्रवीण जयविक्रमा गेंदबाजी कर रहे थे। श्रीलंकाई स्पिनर ने एक ऐसी गेंद फेंकी जो तेजी से ऑफ स्टंप से टर्न हो गई, इस गेंद पर ऋषभ पंत ने कोई शॉट नहीं खेला और गेंद उनके पैड पर जा लगी। लेकिन अंपायर ने नॉटआउट दे दिया लेकिन श्रीलंका ने रिव्यू लेने का फैसला किया।
इसमे उनके साथ एक अजीब घटना हुई, अक्सर इस तरह की घटना को मेच के दोरान देखा नही जाता है I आपको बता दे की, गेंद सीधे जाकर स्टंप पैड पर लग गयी, लेकिन गनीमत यह रही की उसकी बेल्स नहीं गिरी। इस बीच, पंत कि किस्मत ने DRS के दौरान भी उनका साथ दिया और बॉल ट्रैकिंग से पता चला कि गेंद ऑफ स्टंप से बाहर जा रही थी इस इस कारण से उन्हें नॉट आउट दिया गया और वह आउट होने से बाल बाल बच गये I
पन्त के इस तरह से बच जाने के बाद भी वह मेच में बेहतर प्रदर्शन नही कर सके और उन्हें इस जीवनदान को कोई ज्यादा लाभ नही हुआ I वह 42वें ओवर में ही प्रवीण जयविक्रमा की गेंद पर बड़ा शॉट खेलने के चक्कर में आउट हो गए।
— Addicric (@addicric) March 13, 2022
इस तरह से वह सिर्फ 28 गेंदों में हाफ सेंचुरी पूरी कर दी, उनकी पारी में 7 चौके और 2 अद्भुत छक्के भी शामिल थे। यदि इस मेच में श्रीलंका 447 रन बना लेता है, तो ही वह मेच को जित सकता है, लेकिन अभी यह मेच पूरी तरह से भारत के पक्ष में है I