इंडिया और बांग्लादेश के बीच आज तीसरा और अंतिम वनडे मैच खेला गया। आज के मैच में भारतीय टीम में पहले बैटिंग करते हुए अपने 50 पूरे ओवर में 8 विकेट खोकर 409 रन का पहाड़ सा स्कोर खड़ा कर दिया । भारतीय टीम की ओर से इशान किशन ने आज दोहरा शतक तो दूसरी और विराट कोहली ने भी शानदार सेंचुरी जड़ दिया। दूसरे वनडे मैच में रोहित शर्मा को चोट लगने के कारण ईशान किशन रोहित शर्मा की जगह बल्लेबाजी करने के लिए आए थे।
ईशान ने 210 रनों का विस्फोटक पारी खेला
सीरीज के अंतिम वनडे मैच भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में दोहरा शतक लगाकर सभी को आश्चर्यचकित कर दिया है। आज के मैच में भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 3 रन बनाकर जल्दी आउट होकर के चलते बने। इसके बाद पूर्व कप्तान विराट कोहली और ईशान किशन के बीच 290 रनों की विशाल साझेदारी बनी । इस साझेदारी की ही बदौलत भारतीय टीम ने 409 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. इशान किशन ने 131 गेंदों में 24 चौके और 10 छ्क्को की सहायता से 210 रनों का विस्फोटक पारी खेला। ईशान किशन के इस शानदार खेल से शिखर धवन का टीम मे बने रहना अब आसान साबित नहीं होगा ।
शेर ए बिहार के नाम से मशहूर हुए ईशान किशन
टीम इंडिया के रन मशीन और पूर्व कप्तान विराट कोहली ने भी 91 गेंद खेलकर के 11 चौके और 2 छक्के की मदद से 113 रनों की शतकीय पारी खेली । ईशान ने अपने आज के खेल से क्रिस गेल के 138 गेंद वाले रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया है. ईशान किशन ने अपना दोहरा शतक सिर्फ 126 गेंदो में लगाया । . ईशान किशन ने आज मैदान के चारो ओर ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए दोहरा शतक जड़ा । भारतीय टीम के इस बिहार खिलाड़ी ईशान किशन खेल को देखकर भारत के बिहार राज्य के क्रिकेट प्रेमी खुशी दिखाई दे रहे है सोशल मीडिया पर ईशान किशन को शेर ए बिहार के खिताब से भी नवाजा जा रहा है । आइए एक नजर डालते हैं सोशल मीडिया पर ईशान किशन पर दोहरा शतक के लिए किस तरीके के प्रतीक है मिल रही है
किशनवा मार रहा है..#indvban #BANvIND pic.twitter.com/4qQ4dH3Va8
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) December 10, 2022
Ek Bihari Sab pe Bhari 🚀#ishankishan #BANvIND
— Abhinav Kumar (@abhinavtiwari45) December 10, 2022
That’s the way to do it. Brilliant from Ishan Kishan. This is the approach that will do Team India a world of good. #INDvsBAN pic.twitter.com/PepchFwFF1
— Virender Sehwag (@virendersehwag) December 10, 2022
Incredible inning with outstanding shot selection by Ishan Kishan 👏 #200
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) December 10, 2022