“सूर्यकुमार यादव को बाहर कर संजू को मौका दो” दिनेश कार्तिक ने बताई वजह, तो फैंस ने लगाई क्लास

surya

इंडिया और न्यूजीलैंड के बीच तीसरा और अंतिम T20 मैच कल नेपियर के स्टेडियम में खेला गया .बारिश के कारण यह मैच दोनों टीमों के बीच टाई हो गया. इस मैच में भारतीय टीम के कप्तान हार्दिक पांड्या ने वाशिंगटन सुंदर की जगह तेज गेंदबाज हषर्ल पटेल को टीम में मौका दिया था. कल खेले गए इस मैच में संजू सैमसन फिर से न्यूजीलेंड की टीम अपनी जगह बनाने में नाकामयाब रहे. टीम में संजू सैमसन ना देखते हुए कमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने एक बड़ा बयान जारी किया है.

“सूर्यकुमार यादव को बाहर कर संजू को मौका दो” – दिनेश कार्तिक

दिनेश कार्तिक के अनुसार सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को टीम में रखना चाहिए था . मैच के दौरान कमेंट्री करते हुए एक वीडियो में उन्होंने इस बारे में बात में अपने विचार प्रकट करते हुए बताया कि‘संजू को फास्ट बोलर्स को खेलना पसंद है और वो शॉर्ट पिच बॉल के बेहतरीन खिलाड़ी हैं. इसलिए मैं सूर्यकुमार यादव की जगह संजू सैमसन को टीम में देखना पसंद करुंगा. विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन अभी टीम में सिर्फ एक खिलाड़ी को रिप्लेस कर सकता है और वो है सूर्यकुमार यादव. हो सकता है कि टीम मैनेजमेंट उन्हें ब्रेक देकर वनडे सीरीज़ के लिए फिर वापस टीम में लाएं. बाकी खिलाड़ियों को अभी ही मौका मिला है ऐसे में उन्हें महज. गेम देकर ड्रॉप करना ठीक नहीं होगा.’

संजू सैमसन राजस्थान रॉयल टीम के कप्तान भी हैं.

विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन भारत के लिए 16 T20 मैच खेल चुके हैं . उनके बल्ले से 13 5के स्ट्राइक से अब तक 296 रन बन चुके हैं. वही बात करें कि वनडे मैचों की तो संजू सैमसन ने अब तक भारत के लिए 10 वनडे मैच खेले हैं जिसमें 73 के शानदार एवरेज की बदौलत 294 रनों का स्कोर खड़ा किया है आईपीएल में संजू सैमसन राजस्थान रॉयल टीम के कप्तान भी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top