खतम हो गया दिनेश का करियर, जल्द ही लेना होगा बड़ा फैसला नहीं तो BCCI निकाल कर देगी बाहर, आगामी सीरीज से कटा पत्ता

dinesh

टी20 वर्ल्ड कप खत्म होने के बाद भारतीय टीम न्यूजीलैंड के दौरे पर निकलेगी। इस दौरे के लिए वनडे और टी-20 टीम के लिए ऐलान कर दिया गया इसके अतिरिक्त बांग्लादेश के विरुद्ध होने वाले वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का भी घोषणा कर दिया गया है । भारतीय क्रिकेट टीम को न्यूजीलैंड के खिलाफ टीम T20 मैच और तीन वनडे मैच खेलने हैं । इस मैच के लिए इंडिया टीम के सीनियर प्लेयर को रेस्ट दिया गया है । वनडे टीम की कप्तानी शिखर धवन और टी20 टीम की कप्तानी हार्दिक पांड्या के हाथों में होगी

दिनेश कार्तिक को दोनों टीमों के खिलाफ सीरीज से बाहर

न्यूजीलेंड के खिलाफ सीरीज में दिनेश कार्तिक को आराम दे दिया गया है तो श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हुई है । विकेट कीपर संजू सैमसन भी अपना जगह बनाने में कामयाब रहे। सूर्यकुमार यादव टी20 और वनडे से दोनों में भारतीय टीम की तरफ खेलते हुए दिखा देंगे । भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टी 20 मैच 18 नवंबर , दूसरा 20 नवंबर को और तीसरा 22 नवंबर को खेला जाएगा इसके अलावा वनडे मैचों की सीरीज का पहला मैच 25 नवंबर , दूसरा मैच 27 नवंबर तीसरा मैच 30 नवंबर को खेला जाएगा।

बांग्लादेश के विरुद्ध सीनियर खिलाड़ियों का टीम में वापसी

बांग्लादेश के विरुद्ध वनडे और टेस्ट सीरीज के लिए रोहित शर्मा की टीम की कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे । बांग्लादेश के विरुद्ध सीरीज के लिए सीनियर खिलाड़ियों का टीम में वापसी कर दिया जाएगा । मोहम्मद शमी को वनडे और टेस्ट टीम में बांग्लादेश के विरुद्ध चयन किया गया। वहीं चेतेश्वर पुजारा और आर अश्विन भी टेस्ट टीम में शामिल किये गए है ।

चयनकर्ता चेतन शर्मा ने कार्तिक को मौका नहीं दिये जाने पर बोलते हुए कहा,‘ दिनेश कार्तिक के लिए अभी भी दरवाजे खुले हैं. वह एक शानदार खिलाड़ी है, इसमें कोई दिक्कत नहीं है. . यह वर्कलोड मैनेजमेंट को ध्यान में रखकर फैसला किया गया है. हम इस पर ज्यादा फोकस कर रहे हैं. हम योजना बना रहे हैं कि उचित समय पर किसे आराम दिया जाए. और दिनेश कार्तिक जिस तरह से वह टीम में आएं हैं और जैसा उसने प्रदर्शन किया है. वह चयनकर्ताओं के लिए हमेशा उपलब्ध रहेंगे.’

भारत और न्यूजीलैंड मैचो की समय सारिणी –
•    18 नवंबर, शुक्रवार: पहला टी-20, वेलिंगटन
•    20 नवंबर, रविवार: दूसरा टी-20, माउंट माउंगनुई
22 नवंबर, मंगलवार: तीसरा टी-20, ऑकलैंड

•    25 नवंबर, शुक्रवार: पहला वनडे, ऑकलैंड
•    27 नवंबर, रविवार: दूसरा वनडे, हैमिल्टन
•    30 नवंबर, 30 नवंबर, बुधवार: तीसरा वनडे, क्राइस्टचर्च

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय टी20 टीम

हार्दिक पांड्या (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), ईशान किशन, शुभमन गिल, दीपक हुड्डा, सूर्युकमार यादव, श्रेयस अय्यर, संजू सैमसन, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, हर्षल पटेल, मो. सिराज, भुवनेश्वर कुमार, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।

न्यूजीलैंड दौरे के लिए भारतीय वनडे टीम

शिखर धवन (कप्तान), रिषभ पंत (उप-कप्तान), शुमभन गिल, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, युजवेंद्रा चहल, कुलदीप यादव, शाहबाज अहमद, वाशिंगटन सुंदर, उमरान मलिक, कुलदीप सेन, अर्शदीप सिंह, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय वनडे टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, रतज पाटीदार, श्रेयस अय्यर, राहुल त्रिपाठी, रिषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, दीपक चाहर, यश दयाल।

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टेस्ट टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उप-कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रिषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, मो. शमी, मो. सिराज, उमेश यादव।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top