DC vs Mi WPL final : दिल्ली की टीम ने मुंबई के गेंदबाजों के आगे टेक दिए घुटने, राधा और सीखा ने बचाई दिल्ली की डूबती हुई नइया

radha shikha

महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन आज समाप्त हो रहा है। आज महिला प्रीमियर लीग का अंतिम और निर्णायक मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल टीम की हालत पूरी तरह खराब हो गई ।

 

मुंबई के गेंदबाजों ने बरपाया कहर

 

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके भी निकले। इसके बाद दुर्भाग्यवश अमनजोत कौर ने रन आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इनके अलावा शेफाली वर्मा ने 4 गेंदों में 11 रन की पारी खेली इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 275 का रहा।

लेकिन दुर्भाग्यवश इन्होंने भी अपने पारी को बड़ा नहीं बना पाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई एलिस कैप्सी मात्र 0 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठी। इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स और जेस जॉनसन ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई। जेमिमा ने केवल 9 रन बनाया वही जोनासन ने मात्र 2 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अरुंधति रेड्डी मात्र 0 रन पर ही पवेलियन का रास्ता देख ली। अमेलिया कैर ने अरुंधति रेड्डी को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।

 

राधा यादव और सीखा पांडे ने बचाई डूबती हुई नईया

 

दिल्ली कैपिटल के 7 विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी करने आई मीनू मानी को मात्र 1 रन पर ही आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद तानिया भाटिया को भी हेली मैथ्यूज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से शून्य पर ही क्लीन बोल्ड करके दिल्ली कैपिटल्स टीम को 9 वा झटका दिया । इसके बाद अंत के समय में शिखा पांडे और राधा यादव ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

शिखा पांडे ने 17 गेंदों में 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी लगाया। वही राधा यादव ने भी खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 27 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान राधा यादव के बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के भी निकले। वही आपको बता दें कि राधा यादव ने आखरी के ओवर में अंतिम 2 गेंदों में 2 छक्का लगाया है। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना पाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top