महिला प्रीमियर लीग का पहला सीजन आज समाप्त हो रहा है। आज महिला प्रीमियर लीग का अंतिम और निर्णायक मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा। यह मुकाबला मुंबई के ब्रेबोर्न स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही इस मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स टीम की कप्तान मेग लैनिंग ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल टीम की हालत पूरी तरह खराब हो गई ।
View this post on Instagram
मुंबई के गेंदबाजों ने बरपाया कहर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने 29 गेंदों का सामना करते हुए 35 रन की विस्फोटक पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 5 चौके भी निकले। इसके बाद दुर्भाग्यवश अमनजोत कौर ने रन आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया। इनके अलावा शेफाली वर्मा ने 4 गेंदों में 11 रन की पारी खेली इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 275 का रहा।
View this post on Instagram
लेकिन दुर्भाग्यवश इन्होंने भी अपने पारी को बड़ा नहीं बना पाया। इसके बाद बल्लेबाजी करने आई एलिस कैप्सी मात्र 0 रन पर ही अपना विकेट गंवा बैठी। इसके बाद जेमिमाह रोड्रिग्स और जेस जॉनसन ने भी कुछ खास प्रदर्शन नहीं दिखा पाई। जेमिमा ने केवल 9 रन बनाया वही जोनासन ने मात्र 2 रन की पारी खेली। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए अरुंधति रेड्डी मात्र 0 रन पर ही पवेलियन का रास्ता देख ली। अमेलिया कैर ने अरुंधति रेड्डी को आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखाया।
View this post on Instagram
राधा यादव और सीखा पांडे ने बचाई डूबती हुई नईया
दिल्ली कैपिटल के 7 विकेट गिर जाने के बाद बल्लेबाजी करने आई मीनू मानी को मात्र 1 रन पर ही आउट करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। इसके बाद तानिया भाटिया को भी हेली मैथ्यूज ने अपनी बेहतरीन गेंदबाजी से शून्य पर ही क्लीन बोल्ड करके दिल्ली कैपिटल्स टीम को 9 वा झटका दिया । इसके बाद अंत के समय में शिखा पांडे और राधा यादव ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली कैपिटल टीम को एक सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
View this post on Instagram
शिखा पांडे ने 17 गेंदों में 27 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली इस दौरान उन्होंने 3 चौके और एक छक्का भी लगाया। वही राधा यादव ने भी खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए 12 गेंदों में 27 रन की बेहतरीन पारी खेली। इस दौरान राधा यादव के बल्ले से 2 चौके और 2 छक्के भी निकले। वही आपको बता दें कि राधा यादव ने आखरी के ओवर में अंतिम 2 गेंदों में 2 छक्का लगाया है। इन दोनों बल्लेबाजों की बेहतरीन पारी की बदौलत दिल्ली कैपिटल्स टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 131 रन बना पाई।