जैसा कि आपको पता ही होगा, भारतीय टीम के सुपर स्टार बल्लेबाज विकेट कीपर ऋषभ पंत का कार एक्सीडेंट 30 दिसंबर को हुआ था। इस एक्सीडेंट में ऋषभ पंत को गंभीर चोट आई थी। यह हादसा इनके साथ हम्मदपुर झील के पास हुई थी। जिसके बाद इनको देहरादून में स्थित मैक्स हॉस्पिटल में इलाज कराया गया, लेकिन वर्तमान समय में इनको मुंबई के हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। इन दिनों उनका इलाज जारी है।
ऋषभ पंत के फैंसो के दिलों में यही सवाल चल रहा है कि क्या आई पी एल 2023 में ऋषभ पंत भाग ले पाएंगे। हालांकि इस सवाल को अब सौरव गांगुली ने क्लियर कर दिया है आइए जानें सौरव गांगुली ने क्या कहा।
सौरव गांगुली ने दिया बड़ा बयान
पूर्व भारतीय कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के डायरेक्टर सौरव गांगुली ने कोलकाता में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पंत को ठीक होने में समय लगेगा। गांगुली ने कहा,
‘ऋषभ पंत की चोट से दिल्ली कैपिटल्स को फर्क पड़ेगा। यह एक हादसा था। वह केवल 23 साल का है और उसके पास काफी वक्त है।’
ऋषभ पंत की गैरहाजिरी में दिल्ली का कप्तान कौन होगा, इस सवाल पर उन्होंने कहा,
“अभी तक इस बारे में कोई फैसला नहीं हुआ है।”
जब डेविड वॉर्नर (David Warner) का नाम लिया गया तो गांगुली ने कहा,
“अभी कुछ तय नहीं है। जल्द ही इस बारे में घोषणा होगी।”
पूर्व कप्तान ने कहा,
“मैं दिल्ली कैपिटल्स से कनेक्शन में हूं। यह अच्छा आईपीएल होगा और हम बेहतर करेंगे।”
डेविड वॉर्नर हो सकते हैं दिल्ली के नए कप्तान
अगर इस साल ऋषभ पंत आईपीएल 2023 में वापसी नहीं करते हैं तो दिल्ली कैपिटल की कप्तानी डेविड वॉर्नर ही संभालेंगे। क्योंकि ऋषभ पंत के बाद डेविड वॉर्नर ही वह खिलाड़ी हैं जो कप्तानी के लिए सबसे योग्य हैं।
हालांकि डेविड वॉर्नर आईपीएल में सनराइज हैदराबाद टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं। कप्तानी के साथ-साथ यह खिलाड़ी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए भी जाना जाता है। इन्होंने अपने टीम हैदराबाद को चैंपियनशिप का ट्रॉफी भी दिलाए है।