कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 मे भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज शनिवार (6 अगस्त) इवेंट के पहले सेमीफाइनल में मजबूत इंग्लैंड क्रिकेट टीम से भिड़ेगी। वही आज ही के दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया का मैच न्यूजीलैंड से होगा। इन चारो टीम मे से विजेता टीम के बीच गोल्ड मेडल को लेकर जोरदार टक्कर दिखेगी । ग्रुप बी में मेजबान इंग्लैंड टीम ने न्यूजीलैंड को सात विकेट से हराकर अपने ग्रुप मे टॉप स्थान हासिल किया है। वही दूसरी ओर टीम इंडिया ग्रुप ए में टी20 विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद दूसरे स्थान पर रही। आज के दिन ही पहला सेमीफाइनल भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे से जबकि दूसरा रात 10.30 बजे से होगा।
आइये एक नजर डालते है भारत और इंग्लैंड के बीच कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 के बारे मे
इंग्लैंड और भारत के मध्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सेमीफाइनल कब खेला जाएगा?
इंग्लैंड और भारत के मध्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सेमीफाइनल शनिवार (6 अगस्त) को खेला जाएगा।
इंग्लैंड और भारत के मध्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सेमीफाइनल किस समय शुरू होगा?
इंग्लैंड और भारत के मध्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सेमीफाइनल 3:30 PM IST से शुरू होगा।
इंग्लैंड और भारत के मध्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सेमीफाइनल कहां खेला जाएगा?
इंग्लैंड और भारत के मध्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022का सेमीफाइनल एजबेस्टन, बर्मिंघम में खेला जाएगा।
इंग्लैंड और भारत के मध्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सेमीफाइनल कैसे देख सकते हैं?
इंग्लैंड और भारत के मध्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सेमीफाइनल भारत में डीडी स्पोर्ट्स चैनल और सोनी सिक्स नेटवर्क पर देख सकते हैं।
इंग्लैंड और भारत के मध्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सेमीफाइनल की सीधा प्रसारण कहां पर होगी?
इंग्लैंड और भारत के मध्य कॉमनवेल्थ गेम्स 2022 का सेमीफाइनल की सीधा प्रसारण डीडी स्पोर्ट्स चैनलऔर SonyLiv ऐप पर होगी।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
भारत: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकर, राधा यादव, स्नेह राणा, मेघना सिंह, रेणुका सिंह।
इंग्लैंड: डेनिएल व्याट, सोफिया डंकले, एलिस कैप्सी, नताली साइवर (कप्तान), एमी जोन्स (विकेटकीपर), मैया बाउचियर, कैथरीन ब्रंट, सोफी एक्लेस्टोन, फ्रेया केम्प, इस्सी वोंग, सारा ग्लेन।