आज आईपीएल के छठे मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग बनाम लखनऊ सुपरजाइंट्स के बीच खेला जा रहा है। यह मुकाबला चेन्नई के चेपक स्टेडियम में खेला जा रहा है। वही आपको बता दें कि करीब 4 साल के बाद चेन्नई ने अपने होम ग्राउंड पर वापसी करी है। वही इस मुकाबले में लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग काफी खतरनाक मूड में लग रही है। चेन्नई के दोनों सलामी बल्लेबाज शुरुआत से ही बेहद खतरनाक एक्शन मोड में बल्लेबाजी करते हुए मैदान में तहलका मचा रहे हैं।
चेपौक मैं चला ऋतु का राज लगाया लाजवाब अर्द्धशतक
चेन्नई के पारी की शुरुआत करते हुए ऋतुराज गायकवाड और डेवोन कन्वे ने धमाकेदार शुरुआत करते हुए लखनऊ के गेंदबाजों की खूब पिटाई करी है। दोनों बल्लेबाजों ने मैदान के चारों तरफ चौके और छक्कों की बरसात करी है। डेवोन कन्वे ने 19 गेंदों में 26 रन की तेज तर्रार पारी खेली है इस दौरान उन्होंने 4 चौके भी लगाए हैं। वहीं दूसरी तरफ ऋतुराज गायकवाड ने खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 25 गेंदों में 50 रन की बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली है। इस दौरान ऋतुराज गायकवाड ने दो चौके और चार बड़े छक्के लगाए हैं। वही इस टूर्नामेंट में ऋतुराज गायकवाड के बल्ले से दूसरा अर्धशतक निकला है। इस समय चेन्नई सुपर किंग का स्कोर बिना किसी नुकसान पर 7.3 ओवर में 89 रन बना है।
चेन्नई सुपर किंग टीम की प्लेइंग इलेवन
(कप्तान) महेंद्र सिंह धोनी , डेवोन कन्वे, ऋतुराज गायकवाड, मोईन अली, बेन स्टोक्स , अंबाती रायडू, रविंद्र जडेजा, शिवम दुबे, मिचेल सैंटनर, दीपक चाहर और आर एस हंगरकर ।
लखनऊ सुपरजाइंट्स टीम की प्लेइंग इलेवन
(कप्तान) लोकेश राहुल, काईल मेयर्स, दीपक हुड्डा, कुणाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस , निकोलस पूरन, कृष्णप्पा गौतम, मार्क वुड, रवि बिश्नोई , यश ठाकुर और आवेश खान।