T20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली के बाद अब रोहित शर्मा ने भारत को चैंपियन बनाने में असमर्थ नजर आते हैं। टीम इंडिया ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह को बना लिया था लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ 10 विकेट से सेमीफाइनल मुकाबले में हार जाती है। आपको बता दें टीम इंडिया पिछले 9 सालों से आईसीसी की कोई भी ट्रॉफी जीतने में असफल हुई है।
और राहुल द्रविड़ का कोच रिकॉर्ड भी उतना अच्छा नहीं है। इसलिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने महेंद्र सिंह धोनी को वापस बुलाने का फैसला लिया है। आइए जानते हैं कि महेंद्र सिंह धोनी टीम इंडिया में कौन से पद को संभालेंगे।
इस बात पर है कैप्टन कूल
महेंद्र सिंह धोनी को लगभग 2 साल हो गए है इंटरनेशनल क्रिकेट को छोड़े। जाहिर सी बात है कि वह किसी खिलाड़ी के रूप में टीम में वापस नहीं आ सकते। लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों द्वारा रिपोर्ट के अनुसार भारतीय टीम के कोच राहुल द्रविड़ के लिए तीनों फॉर्मेट को संभालना मुश्किल हो रहा हैं और वर्कलोड मेनेजमेंट के लिए भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड कोच के रोल को बांटना चाहती हैं।
इसलिए बीसीसीआई बोर्ड भारतीय टीम के T20 एक्सपोर्ट कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी को आगामी वर्ष 2024 वर्ल्ड कप के लिए डायरेक्टर की भूमिका दे सकती है। हालांकि आपको बता दें इसका फैसला बीसीसीआई एपैक्स काउंसलिंग की मीटिंग में लेगा। समय आने पर यह स्पष्ट हो जाएगा कि इस रिपोर्ट में कितना सत्यता है।
2023 का आईपीएल, माही का अंतिम आईपीएल
महेंद्र सिंह धोनी के कहे के अनुसार रिपोर्ट में यह भी लिखा गया है कि साल 2023 का आईपीएल एक खिलाड़ी के रूप में धोनी का अंतिम आईपीएल साबित हो सकता है। ऐसे में अगर महेंद्र सिंह धोनी प्रोफेशनल क्रिकेट से दूर रहेंगे तो वह अपना पूरा समय खिलाड़ियों को ट्रेन करने में दे सकेंगे। आप से बता दें कि यह खबर सिर्फ एक मीडिया रिपोर्ट भर है देखने वाली बात होगी कि भविष्य यह कितना सही होता है।