इंग्लैंड के ‘द ओवल’ मैदान पर वनडे सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा था। दूसरे सीरीज में टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। हार्दिक पांड्या ने अपने पहले ओवर में जेसन रॉय को आउट कर दिया। जेसन रॉय, हार्दिक पांड्या की गेंद पर शाॅट लगाए, लेकिन गेंद बाउंड्री लाइन तक नहीं पहुंचती है, और सूर्य कुमार आसान-सा कैच पकड़ लेते हैं। जेसन रॉय ने 33 गेंदों में 23 रनों की पारी खेली। वही दूसरे वनडे मैच में मोहम्मद शामी ने इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर को शिकार बनाया। जॉस बटलर ने मोहम्मद शमी की गेंद को पढ़ने में नाकाम रहे, और क्लीन बोल्ड हो गए। जॉस बटलर ने दूसरे वनडे सीरीज में 5 गेंदों में 4 रन ही बना पाए। इसी के साथ मोहम्मद शमी ने विश्व रिकॉर्ड में अपना स्थान बनाया।
रोहित, कोहली, पंत सब हुए बेकार, पहले वन डे के बदला लेके इंग्लैंड ने दिया करारी हार, देखें हाईलाइट
मोहम्मद शमी ने इंग्लैंड टीम के कप्तान जॉस बटलर को वनडे सीरीज में सबसे अधिक बार आउट करने का रिकॉर्ड बनाया है। अब तक मोहम्मद शमी ने जॉस बटलर को 5 बार आउट किया है। वही जेम्स फॉकनर को 4 बार आउट किया है। मोहम्मद शमी, जॉस बटलर को आउट करने की क्षमता रखते हैं। मोहम्मद शमी के बाद साउथ अफ्रीका के कागिसो रबाडा ने जॉस बटलर को 3 बार आउट किया है। वनडे के दूसरे सीरीज में मोहम्मद शमी ने जॉस बटलर को 19वें ओवर में शिकार बनाया था। जॉस बटलर फिल्प शॉट खेलकर बाउंड्री के तलाश में थे, लेकिन गेंद पढ़ नहीं पाए और बोल्ड हो गए।
मोहम्मद शमी की गेंदबाजी आपको कैसी लगती हैं, कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं।