T20 वर्ल्ड कप को शुरू होने में अब बस कुछ दिनों की देरी है। टीम इंडिया का पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेला जाएगा। फिलहाल में टीम इंडिया से कई दिग्गज खिलाड़ी बाहर है, इसी के साथ स्टैंडबाई खिलाड़ी दीपक चाहर भी बाहर हो चुके हैं। टीम इंडिया के साथ जुड़ने के लिए अब स्टैंड बाई खिलाड़ियों में दीपक चाहर के बाहर होने के साथ ही ये जानकारी भी सामने आई है कि टीम इंडिया के स्टैंड बाई खिलाड़ी श्रेयस अय्यर और रवि विश्नोई भी टीम साथ नहीं जुड़ेंगे। हालांकि जसप्रीत बुमराह के स्थान पर तीन खिलाड़ियों को आस्ट्रेलिया भेजा जाएगा।
जसप्रीत की जगह है 3 खिलाड़ी जाएगें ऑस्ट्रेलिया
वर्तमान समय में टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया में अभ्यास करती हुई नजर आ रही है। भारतीय टीम के स्क्वाड 6 अक्टूबर को ही आस्ट्रेलिया रवाना हो चुकी थी। अभी ये प्रकट नही किया गया है कि जसप्रीत बुमराह की जगह आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में कौन सा गेंदबाज शामिल होगा?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जसप्रीत बुमराह की जगह बीसीसीआई तीन बेहतरीन तेज गेंदबाजों को जहां ऑस्ट्रेलिया के लिए जल्द रवाना होंगे। हाल ही में खेली गई साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में दीपक चाहर चोटिल होकर बाहर हैं। वहीं रवि बिश्नोई और श्रेयस अय्यर भी अब वर्ल्ड कप का हिस्सा नहीं होंगे।
आज रवाना होंगे यह खिलाड़ी
मीडिया रिपोर्ट की मानें तो, आज जसप्रीत बुमराह के साथ मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद सिराज उड़ान भरेंगे। जसप्रीत बुमराह के स्थान पर दीपक चाहर को गेंदबाज़ी करने का मौका मिलता लेकिन, अब दीपक चाहर इंजर्ड होकर रिजर्व खिलाड़ियों की श्रेणी से बाहर है। श्रेयस अय्यर और रवि बिश्नोई को भी अब मैनेजमेंट ने बाहर रखा हुआ।
टीम के संभावित प्लेइंग इलेवन।
रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दिनेश कार्तिक, ऋषभ पंत,हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, रविचंद्र अश्विन, युजवेंद्र चहल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी।