नौसिखुआ गेंदबाज ने तोड़ डाली थी कमर, विकेट का पतझड़ देख भड़के फैंस, तुरंत इन्हे बाहर करने का किया आग्रह

IND VS ZIM 5 WICKET

13 रनों की रोमांचक जीत की बदौलत भारत ने ज़िम्बाब्वे को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। एक भी मुकाबला इस श्रृंखला में मेज़बान टीम जीत नहीं पाई । जिम्बाब्वे के खिलाफ तीन मैचो की सीरीज मे पहले मैच में भारत ने जिम्बाब्वे को 10 विकेट से रौंद दिया था , इसके बाद के दूसरे वनडे में भी उन्होंने जिम्बाब्वे को एक तरफा 5 विकेट से हराया, लेकिन तीसरे और अंतिम मैच में भारत ने बहुत करीब जीत के आ गए जिम्बाब्वे टीम को 13 रनों से मात दी। भारत का ज़िम्बाब्वे के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में लगातार जीत का सिलसिला बरकरार रहा| शॉन विलियम्स और सिकंदर रज़ा की अनुभवी पारी भी आज ज़िम्बाब्वे के काम नहीं आई|

सिकंदर राजा का विकेट गिरना ही टर्निंग पॉइंट साबित हुआ

सिकंदर राजा मे एक तरफ़ा अपने दमपर अपनी टीम को मुकाबला जिता रहे थे लेकिन अंत में उनका विकेट भारत को जीत दिला गया| आठवें विकेट के लिए उनके और और ब्रैड इवांस के बीच हुई 103 रनों की शतकीय साझेदारी ने मुकाबले को पूरी तरह से पलटकर रख दिया था| किसी ने भी नहीं सोचा था कि भारत 7 विकेट हासिल करने के बाद मुकाबले में इस तरह से पिछड़ जाएगा| टॉस जीत कर टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 8 विकेट पर 289 रन बनाए। टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल का पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला बिलकुल सही साबित हो गया| हालांकि टीम इंडिया बोर्ड पर 300 का आंकड़ा तो नहीं लगा पाई लेकिन 290 रनों का लक्ष्य मेज़बान ज़िम्बाब्वे टीम के लिए भी काफी था| रन चेज़ में एक छोर से रज़ा टिके रहे और अपना अर्धशतक पूरा किया लेकिन दूसरे एंड से उन्हें किसी और बल्लेबाज़ का लम्बा साथ नहीं मिल सका|

रेगिस चकाब्वा ने कहा कि टीम के प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिला

जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस चकाब्वा मैच और सीरीज हार जाने पर भी ने अपने गेंदबाजों और बल्लेबाजों दोनो की तारीफ करी। उन्होंने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा, “सबसे पहले भारत को बधाई, भारत ने आज काफ़ी अच्छा खेल दिखाया और वे अंत तक हार मानने के लिए तैयार नहीं थे। हमने आज के मैच में बढ़िया संघर्ष किया और एक मुश्किल स्थिति से मैच को अपने पक्ष में लाने का प्रयास करने में लगभग सफल रहे। इसमें रज़ा की शानदार पारी सबसे बड़ो रोल था। रजा एक बार फिर शानदार रहे। हम निश्चित रूप से आज से बहुत कुछ सकारात्मक लेते हैं, हम आग कुछ अच्छा क्रिकेट खेलना चाहेंगे।”

जिम्बाब्वे के कप्तान रेगिस ने आगे कहा कि भारत को इस जीत की बधाई देना चाहूँगा क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है| ये भी कहा कि हमें अपने आगे के मुकाबलों में आज के इस प्रदर्शन से काफी आत्मविश्वास मिलेगा| ऑस्ट्रेलिया में हम अपने इस प्रदर्शन से और ज्यादा बेहतर करना चाहेंगे और यहाँ से जो सीखा है उसे वहां काम में लायेंगे|

देखें वीडियो 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top