टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के आरम्भ होने से पहले घरेलू सरजमी पर भारतीय क्रिकेट टीम कल यानी कि 20 सितंबर को मोहाली स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम आस्ट्रेलिया के खिलाफ मैदान में उतरेगी , टीम इंडिया में में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हर्षल पटेल की वापसी होने के साथ भारतीय टीम आस्ट्रेलिया के मुकाबले काफी मजबूत दिखाई दे रही है । वहीं दूसरी ओर मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया डेविड वार्नर मार्क स्टोनिस मिचेल मार्श के बिना मैदान पर उतरेगी . कप्तान आरोन फिंच भी अपने वर्ल्ड कप से पहले खोयी हुई फॉर्म में फिर से वापसी करने के लिए मैदान में उतरेंगे ।
फिंच ने भारत के खिलाफ प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि , ‘विराट कोहली को चुकता करने के लिए किसी साहसी व्यक्ति की जरूरत पड़ेगी. पिछले 15 वर्षों में उन्होंने दिखाया है कि वह सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में एक हैं. विशेषकर टी20 क्रिकेट में वह ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने अपने खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है.आइये एक नजर डालते है कल होने मैच की ड्रीम टीम पर जो आपको लाखो रुपया कमाने का मौका भी दे सकती है
मैच जानकारी:
पहला टी-20 मैच – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया
दिन और समय – 20 सितंबर को भारतीय समयानुसार शाम 7:30 पर
स्थान – आईएस बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली
लाइव स्ट्रीमिंग – भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच की लाइव स्ट्रीमिंग क्रिकेट फैन्स स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क और डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते है
पिच रिपोर्ट
मोहाली के स्टेडियम में खेले जाने वाले इस पहले मुकाबले में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना फायदेमंद साबित हो सकता है क्योंकि दूसरी पारी के दौरान ओस की भी अहम भूमिका देखने को मिल सकती है।
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया ड्रीम 11 टीम:
रोहित शर्मा, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), स्टीव स्मिथ, सूर्यकुमार यादव, कैमरुन ग्रीन (उप-कप्तान), मैथ्यू वेड, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, केन रिचर्ड्सन, एडम जंपा।
इंडिया टीम की संभावित प्लेइंग एलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), लोकेश राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रविचंद्रन अश्विन, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार।
ऑस्ट्रेलिया टीम की संभावित प्लेइंग एलेवन
आरोन फिंच (कप्तान), जोश इंग्लिश, स्टीव स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरुन ग्रीन, मैथ्यू वेड, पैट कमिंस, डेनियल सैम्स, जोश हेजलवुड, एडम जंपा, केन रिचर्ड्सन।