मुंबई इंडियंस के मालिकाना हक वाली कंपनी रिलायंस की टीम इस समय इंग्लैंड में है और काउंटी टीमों के साथ मैच खेल रही है. यह मैच डरहम काउंटी क्रिकेट क्लब के खिलाफ हुआ था डरहम के विरुद्ध बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस ने अपना प्रचंड रूप दिखाया और शतकीय पारी खेलकर अपनी टीम को जीत दिला दी। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज आतिशी बल्लेबाजी के सामने डरहम के सभी गेंदबाज बेबस नजर आए । मुंबई इंडियन के इस बल्लेबाज ने 45 गेंदों पर ही अपना शानदार शतक जड़ दिया
ब्रेविस ने मात्र 45 गेंदो मे खेली 112 रन की विस्फोटक पारी
डेवाल्ड ब्रेविस ने 6 चौके और 9 छक्कों की मदद से 112 रन की पारी खेली। रिलायंस की टीम की तरफ से बेबी एबी के अलावा दूसरा बड़ा स्कोर बल्लेबाज गहलोत का रहा। जिन्होंने 25 रन की उपयोगी पारी खेली । बेबी एबी के नाम से मशहूर डेवाल्ड ब्रेविस के विस्फोटक पारी के दम पर 20 ओवरमे रिलायंस की टीम ने 211 रन बनाए । इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डरहम की पूरी टीम दबाव में खेलते हुए 130 रन पर ढेर हो गई। रिलायंस की टीम ने इस एक तरफा मुकाबले को 81 रनों से जीत लिया । डरहम की तरफ से सबसे ज्यादा रन इकरसले और क्राउले ने 23 रन की पारी खेली ।
रिलायंस की तरफ से शानदार करते हुए कार्तिकेय , थंपी , शौकीन और चरक ने दो-दो विकेट लिए जबकि अर्जुन तेंदुलकर को एक भी विकेट नहीं मिला , इस मैच मे काफी ख़र्चीले साबित हुए । अपने 3 ओवर के स्पेल मे उन्होने 27 रन लूटा दिये
आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस की हालत आईपीएल-2022 में ठीक नहीं थी और उसे इस बार रैंक मे सबसे निचला स्थान मे थी । लेकिन इस सीजन में मुंबई इडियन की टीम ने बहुत से उभरते हुए प्रतिभाशाली खिलाड़ी को मौका दिया था . उनमें से ही एक थे बेबी एबी नाम से मशहूर साउथ अफ्रीका के युवा बल्लेबाज डेवाल्ड ब्रेविस.। ब्रेविस ने आईपीएल में अपने बल्ले से भी गदर मचा रखा था . ठीक उसी अपने अंदाज मे फिर अपने बैटिंग की ताकत दिखाई है और शानदार शतक जमाया है. उन्होंने टी20 मैच में ये शतक जमाया है.