T20 वर्ल्ड कप 2022 के मेजबान टीम आस्ट्रेलिया को अफगानिस्तान के विरुद्ध शुक्रवार को अपना महत्त्वपूर्ण मैच खेलने के लिए मैदान में उतरना है। इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए एक बहुत बड़ा झटका लग चुका है । सेमी फाइनल पहुंचने के लिए इस महत्वपूर्ण मैच से पहले ऑस्ट्रेलियाई टीम के कप्तान आरोन फिंच सही सहित तीन खिलाड़ी चोटिल हो गए हैं । ऑस्ट्रेलिया के अपने पिछले मैच आयरलैंड के विरुद्ध खेलते हुए टीम डेविड और ऑलराउंडर स्टोनिस की मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से चोटिल दिखाई दे रहे है।
पिछले मैच मे आस्ट्रेलियाई कप्तान काफी परेशान दिखे
वर्ल्ड कप में अपने पिछले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने आयरलैंड के खिलाफ पहले बैटिंग करते हुए फिंच ने शुरू से अंत तक बल्लेबाजी किया था । इस दौरान आरोन फिंच ने 63 रन भी बनाए थे । बैटिंग करने के बाद जब फ़िल्डिंग के दौरान आस्ट्रेलियाई कप्तान काफी परेशान दिख रहे थे । आरों फिंच के अलावा ऑस्ट्रेलिया के फील्डिंग के दौरान आल राउंडर खिलाड़ी टीम डेविड और मार्क स्टोनिस भी मैदान में बहुत कम दिखाई दिए ।
क़प्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों मे होगी
आपको बता दें ऑस्ट्रेलिया कप्तान फिंच 35 साल के हो चुके हैं । इससे पहले भी कई बार पैर की मांसपेशियों में खिंचाव के कारण फिंच क्रिकेट मैदान से काफी दूर रहे है । शुक्रवार को होने वाले अफगानिस्तान के खिलाफ फिंच अगर चोट के कारण बाहर होते हैं तो टीम ऑस्ट्रेलिया टीम कप्तानी विकेटकीपर बल्लेबाज मैथ्यू वेड के हाथों में होगी । इससे पहले आयरलैंड के खिलाफ भी मैच में फिंच के बाहर होने पर वेड को ही कप्तानी का जिम्मेदारी दिया गया था।
सेमीफाइनल की रेस मे बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को जीतना आवश्यक
वर्ल्ड कप के मेजबान टीम ऑस्ट्रेलिया को से फाइनल में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान के खिलाफ हर हाल में बड़े अंतर से जीतना होगा । आयरलैंड के खिलाफ मिली जीत के बावजूद ऑस्ट्रेलिया का रन रेट में कोई ज्यादा सुधार नहीं हुआ था। इस जीत के कारण भी इंग्लैंड और न्यूजीलैंड की टीम का रन रेट काफी कम है। तीनों टीमों के इस समय अंक तालिका में 4 मैच खेलने के बावजूद 5 अंक बने हुए हैं । इस कारण सेमीफाइनल की रेस मे बने रहने के लिए ऑस्ट्रेलिया को एक बड़े अंतर से यह मैच जीतना बेहद ही आवश्यक है।