फिंच ने अपनी खराब फॉर्म की वजह से क्रिकेट के वनडे प्रारूप से संन्यास ले लिया था। फिलहाल में वह ऑस्ट्रेलिया T20 के कप्तान के रूप मे बने हुए है ऑस्ट्रेलियाई वनडे टीम की कप्तानी के लिए मिचेल मार्श , स्टीव स्मिथ और कैरी का नाम भी सबसे आगे चल रहा था । पैटकमिंस ने सभी खिलाड़ी को पछाड़ते हुए वनडे टीम की कप्तानी को हासिल कर लिया।
फिंच ऑस्ट्रेलिया T20 टीम के कप्तान बने रहेंगे
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने तेज गेंदबाज पैट कमिंस को ऑस्ट्रेलिया टीम का वनडे कप्तान नियुक्त कर दिया है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया वनडे टीम के कप्तान फिंच ने वनडे क्रिकेट से संन्यास लेने पर तब से यह पद खाली चल रहा था । ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने पैट कमिंस अपना विश्वास जताते हुए वनडे टीम की कप्तानी भी उन्हें सौंप दी । वहीं दूसरी ओर आस्ट्रेलिया टी20 के कप्तान फिंच बने रहेंगे।
पैट कमिंस का क्रिकेट सफर बेहद ही मुश्किलों भरा रहा है
तेज गेंदबाज पैट कमिंस ने 18 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की ओर इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू किया था. । अब तक अपने 11 साल के इंटरनेशनल करियर में कप्तानी हासिल करने से पहले तक पैट कमिंस का सफर बेहद ही मुश्किलों भरा रहा है । महज 18 साल की उम्र में अपने डेब्यू के बाद ही 6 वर्ष चोट के चलते ऑस्ट्रेलिया टीम से बाहर होना पड़ा ।
कप्तानी मिलने पर कमिंस ने प्रसन्न्ता किया
वनडे कप्तान बनाए जाने पर कमिंस ने प्रसन्न्ता जाहीर करते हुए कहा की , ‘मैंने फिंच के कप्तानी में क्रिकेट खेलने का भरपूर आनंद लिया है और उनके कप्तानी मे मैंने से काफी कुछ सीखा भी है, हालांकि हम बहुत भाग्यशाली हैं कि हमारे पास एक ऐसी औस्ट्रेलिया वनडे टीम है जिसमें काफी सारा अनुभव है.’
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड चयनकर्ता अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने पैट के कप्तानी के सवाल मे कहा कि , ‘पैट कमिंस ने टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद से आस्ट्रेलिया टीम के लिए बेहद ही शानदार काम किया है और वह अगले साल भारत में होने वर्ल्ड कप के लिए वनडे टीम का नेतृत्व करने के लिए उपयुक्त खिलाड़ी साबित होंगे .’