एशिया कप में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से रौंदकर अपने अभियान को शानदार तरीके से आरंभ किया है । पाकिस्तान के द्वारा दिए गए 148 रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 2 गेंद रहते हुए पाकिस्तान को इस रोमांचक मुकाबले में हरा दिया है । इस जीत के साथ ही रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम ने अपने ग्रुप-ए के शीर्ष स्थान पर पहुंच चुकी है। इस प्रकार कह सकते हैं कि एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच यह एक अंतिम मुकाबला नहीं है। सप्ताह भर के अंदर एक बार फिर से दोनों दुश्मन देश एक बार फिर आमने सामने मैदान में दिखाई दे सकते हैं। भारत को एक बार फिर मौका मिलेगा पाकिस्तान को बुरी तरीके से हराने का वही दूसरी ओर पाकिस्तान टीम अपने इस हार का बदला चुकाने के लिए पूरी तैयारी में लग गई है
29 अगस्त रविवार को हुए इस रोमांचक मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 5 विकेट से हरा दिया । टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही अपने पिछले 1 वर्ष पुराने हिसाब का बदला भी ले लिया है । साल 2021 के T20 वर्ल्ड कप मे पिछले साल अंतिम बार जब दोनों टीमें आमने-सामने भिड़ी थी पाकिस्तान ने इसी दुबई के मैदान पर भारत को 10 विकेट से बुरी तरह से हरा दिया था । उस मैच का बदला रोहित शर्मा की कप्तानी में हार्दिक पांड्या और भुवनेश्वर कुमार की शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारत ने पूरा कर लिया है
भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत सुपर 4 मे फिर से दिखेगा
आपको बता दें ग्रुप ए में भारत के साथ पाकिस्तान और हॉन्ग कॉन्ग की टीम है. ग्रुप ए और बी दोनों की टॉप 2 टीमें सुपर 4 में एंट्री करेगी, सुपर 4 के मुकाबले 3 सितंबर से खेले जाएंगे. 4 सितंबर यानी अगले रविवार को ग्रुप ए की टॉप 2 टीमें फिर आमने सामने होगी. इस बात की पूरी संभावना है कि भारत और पाकिस्तान की ही टीम आमने हो सकती है. एक बार फिर आमने सामने दोनों टीमें उस परिस्थिति में हो सकती है, जब दोनों टीमें अपने अगले मुकाबले में हॉन्ग कॉन्ग को हरा दें. अगर हॉन्ग कॉन्ग अपने दोनों में से एक भी मुकाबला जीत जाता है तो ऐसे में टॉप 2 में से एक टीम के लिए परेशानी खड़ी हो जाएगी. मामला नेट रनरेट तक पहुंच जाएगा. हालांकि भारत मजबूत स्थिति में है. भारत का नेट रन रेट इस समय 0.175 है, जबकि पाकिस्तान का नेट रनरेट -0.175 है.
भारत और पाकिस्तान मे मुक़ाबला 4 सितंबर को लगभग तय
तारीख मुकाबला जगह
4 सितंबर ए 1 बनाम ए 2 दुबई
6 सितंबर ए 1 बनाम बी 1 दुबई
7 सितंबर ए 2 बनाम बी 2 दुबई
8 सितंबर ए 1 बनाम बी 2 दुबई
9 सितंबर बी 1 बनाम ए 2 दुबई
11 सितंबर फाइनल दुबई