दोस्तों शायद आप नही जानते है, की इस बार होने वाले एशिया कप 2022 की तारीख का एलन कर दिया गया है I यदि आप भी क्रिकेट देखने और क्रिकेट खेलने के शौकीन हैं तो यह खबर आपके लिए बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण साबित हो सकती है I इस साल होने वाले एशिया कप 2022 की तारीख सामने आ गई है I शनिवार के दिन एशिया कप की तारीख का ऐलान एशियन क्रिकेट काउंसील (ACC) द्वारा कर दिया गया है I
श्रीलंका में खेला जाएगा एशिया कप
एशिया कप 2022 का आयोजन इस बार श्रीलंका में होने जा रहा है, यही पर आपको इसमे होंने वाले मेचो को खेला जाएगा I आपको बया दे की 2022 टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू हो जाएगा और 11 दिसंबर को एशिया का 2020 का फाइनल भी श्रीलंका में ही खेला जाने वाला है I इसमें शामिल सभी मैच T20 फॉर्मेट में खेले जाएंगे I जिससे कि आस्ट्रेलिया में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अभी खिलाड़ियों को एक प्रेक्टिस करने का बेहतर मौका मिल रहा है, जिससे वह अपने बेहतर प्रदर्शन के लिए एक बार फिर से तेयार हो सकते है I
T20 की तरह ही खेले जायेगे सभी मेच
आपको बता दे की इसका फॉर्मेट T20 मेच की तरह होगा, एशियन क्रिकेट काउंसील (ACC) के मुताबिक एशिया कप 2022 में क्वालीफाई मैच 20 अगस्त 2012 से शुरू होंगे और यह सभी मैच T20 फॉर्मेट में होंगे, इसके लिए उन्होंने अभी तक शेड्यूल का ऐलान नहीं किया है I
अभी तक होने वाले मेच के बारे में शेड्यूल तेर नही किया गया है, लेकिन इन्हें जुल ही शुरू कर दिया जाएगा I आपको बता दे की इसके पहले साल 2016 में भी एशिया कप का आयोजन T20 फॉर्मेट में ही हुआ था जो कि बहुत बेहतर साबित हुआ था उसी तर्ज पर इस साल भी T20 फॉर्मेट में यह सभी मैच खेले जाएंगे I साल 2018 की बात करें तो उस समय T20 फॉर्मेट में इनमें जो को नहीं खेला गया था उस पर पूरे 50 ओवर के फॉर्मेट में ही मैच खेले गए थे उस समय यह मैच भारत द्वारा जीता गया था
भारत ने 7 बार एशिया कप अपने नाम किआ है I
आपको यह जानकर खुशी होगी कि एशिया कप में टीम इंडिया ने 7 बार जित चूका है और यह उसका 8वी बार जितने के लिए मदन में उतरने वाला है I इसलिए टीम इंडिया की नजरें इस टूर्नामेंट में आते खिताब को जीतकर अपने नाम हैट्रिक लगाने पर होगी I इसके साथ ही 2016 और 2018 में लगातार दो बार खिताब जीत चुका है, यदि इस बार भी यह मेच जित जाता है, तो उसके लिए हेट्रिक साबित हो जाएगा I