हाल ही में भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने कोरोना को हराने देने के बाद नेट्स में बल्लेबाजी अभ्यास करते हुए नजर आए। इंग्लैंड दौरे मे आगे होने वाले टी 20 और वन डे मैचो की तैयारी के दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज को नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखा गया था। सोमवार को हिटमैन ने इंग्लैंड के खिलाफ आने वाली टी-20 सीरीज से पहले नेट प्रेक्टिस मे अपना पसीना बहाया ।
BCCI ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट केमाध्यम से रोहित शर्मा ने नेट सेशन का वीडियो जारी किया। इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है कि , “रोहित शर्मा नेट में उतरें, सीमित ओवर फॉर्मेट खेलने की तैयारी.” इस वीडियो में वह भारतीय टीम के सीनियर स्पिनर गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन के खिलाफ नेट्स में बल्लेबाजी करते हुए देखे जा सकते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच हो रहे एजबेस्टन टेस्ट मे दोनों ही खिलाड़ी अश्विन और रोहित में नहीं खेल रहे है।
.@ImRo45 – out and about in the nets! 👏 👏
Gearing up for some white-ball cricket. 👌 👌#TeamIndia | #ENGvIND pic.twitter.com/nogTRPhr9a
— BCCI (@BCCI) July 4, 2022
टी20 सीरीज के लिए भारत की दो टीमें
पहले टी20 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, राहुल त्रिपाठी, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वेंकटेश अय्यर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई , भुवनेश्वर कुमार, हर्षल पटेल, अवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक
दूसरे और तीसरे टी20 के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, जसप्रीत बुमराह, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, हर्षल पटेल, उमरान मलिक
विराट का कब तक चलेगा बुरा दौर 954 दिन नहीं लगा पाए एक भी शतक, औसत भी 50 से कम, जागो रन मशीन
3 एकदिवसीय मैचों के लिए भारत की टीम:
रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, जसप्रीत बुमराह , प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह
NEWS 🚨 – #TeamIndia’s squad for T20I & ODI series against England announced.
More details 👇 #ENGvIND https://t.co/ii121ge0jY
— BCCI (@BCCI) June 30, 2022