वर्तमान समय में दुनिया भर में बहुत सी ट्रॉफी खेली जा रही हैं। उन्हीं में से एक भारत में रणजी ट्रॉफी जारी हैं। रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत भारत के पूर्व बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर के बेटे अर्जुन तेंदुलकर ने शानदार प्रदर्शन दिखाया है। इस दौरान यह शतकीय पारी खेलने में सफल होते हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इनकी खूब चर्चाएं की जा रही हैं। लेकिन हाल ही में यह गेंद से शानदार प्रदर्शन दिखा रहे हैं।
अर्जुन तेंदुलकर ने गेंद से भी दिखाया शानदार प्रदर्शन
वर्तमान समय में अर्जुन तेंदुलकर बल्ले और गेंद से शानदार प्रदर्शन दिखाते हुए नजर आ रहे हैं। कुछ दिनों पहले इन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्राॅफी और बाकी के घरेलू टूर्नामेंट में भी बढ़िया प्रदर्शन किया था। रणजी ट्रॉफी के अंतर्गत इन्होंने डेब्यू मुकाबले में 120 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इनके इस पारी की बदौलत उनकी टीम 547 रनों के लक्ष्य को छु पाती हैं। इस मुकाबले में इन्होंने 3 अहम विकेट भी चटकाते हैं।
‘क्रिकेट के भगवान ने युवी से की थी इस बात की रिक्वेस्ट’
गोवा के लिए अर्जुन तेंदुलकर के शतक जड़ने के बाद योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को एक खास संदेश यूके से भेजा है, इस संदेश में उन्होंने अर्जुन तेंदुलकर के लिए कहा है कि, “आप मेरी बात को लिखकर रख लो कि 1 दिन तुम महान ऑलराउंडर बनोगे।”
वही आपको बता दें मीडिया रिपोर्ट का मानना है कि अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेनिंग देने के लिए उनके पिता सचिन तेंदुलकर योगराज सिंह से काफी रिक्वेस्ट किए थे। जिसके बाद युवराज सिंह अर्जुन तेंदुलकर को ट्रेन करने के लिए तैयार हुए।
मैच से पहले, लगभग 2 हफ्तों तक दिए थे ट्रेनिंग
युवी के पिता योगराज सिंह ने अर्जुन तेंदुलकर को भेजे अपने संदेश में लिखा,”बहुत शानदार बैटिंग की बेटे। एक दिन तुम एक महान ऑलराउंडर बनोगे। मेरी बात को लिख लो।”
उधर, योगराज सिंह ने इंडियन एक्सप्रेस से कहा,”मैं सचिन की बात को कैसे मना कर सकता हूं? वह मेरे बड़े बेटे की तरह है। मगर मेरी एक शर्त थी। मैंने यूवी से कहा था कि तुम मेरे ट्रेनिंग देने के तरीके को अच्छे से जानते हो। मैं नहीं चाहता कि कोई और बीच में दखलअंदाजी करें।”