पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने शानदार जीत हासिल की। इसी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल भड़क पड़ते हैं। आइए जानें क्या है मामला…
जिंबाब्वे दौरे पर टीम इंडिया ने 10 विकेट से शानदार जीत हासिल की। इस मैच की कप्तानी के राहुल के हाथों में सौंपी गई थी। राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला करते हैं। मैच के पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस किए थे तथा एक सवाल के ऊपर ये एकदम भड़क उठते हैं। तुलना करने के मामले में दिया करारा जवाब।
इस सवाल पर नाराज हुए केएल राहुल
काफी लंबे समय से केएल राहुल टीम इंडिया से बाहर थे। इंजरी के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। हाल ही में उनसे यह सवाल किया जाता है कि आप किसके तरह कप्तानी करेंगे रोहित शर्मा, विराट कोहली, या महेंद्र सिंह धोनी। यह सवाल इनको बिल्कुल भी पसंद नहीं आता है इन्होंने सवाल का जवाब देते हुए कहते हैं कि,जो नाम आपने लिए, मैं इन लोगों के साथ अपनी तुलना भी नहीं कर सकता। एमएस धोनी ने देश के लिए जो किया है वह उनके आंकड़े बयां करते हैं। उसकी तुलना किसी से नहीं की जा सकती। मुझे नहीं लगता कि इनमें से कोई भी नाम लेना जायज है।’
दूसरी बार मीली टीम की कप्तानी
इन्होंने अपनी करियर की शुरुआत साउथ अफ्रीका दौरे से किए थे। उसके बाद यह दूसरी बार टीम की कप्तानी संभाल रहे हैं। इन्होंने अपने कप्तानी को लेकर कुछ बातों को लोगों में साझा करते हुए कहते हैं कि, ‘कप्तान के रूप में यह मेरी दूसरी सीरीज है। जाहिर है मैंने एसएस धोनी की कप्तानी में काफी क्रिकेट खेला है और खिलाड़ी के रूप में उनसे बहुत कुछ सीखा है। मैंने हमेशा एमएस धोनी, विराट कोहली या रोहित शर्मा से उनके गुण को अपनाने की कोशिश की है।’
पहला सीरीज कुछ ऐसा बीता
जिंबाब्वे के 190 रनों के लक्ष्य को पाने के लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी मैदान पर उतरते हैं। टीम इंडिया ने इस लक्ष्य को 30.5 ओवरों में प्राप्त कर लेते हैं। टीम इंडिया के शुरुआती सलामी बल्लेबाज इस मैच को अकेले दम पर जीता देते हैं। टीम के गब्बर यानी शिखर धवन 81 रनों की धुआंधार पारी खेलते हैं। जिसमें उन्होंने 9 चौके जड़े थे। वही शुभ्मन गिल ने 82 रनों की पारी खेली। शुभमन गिल ने 10 चौके और एक छक्का लगाते हैं। टीम इंडिया के गेंदबाज दीपक चाहर प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षय पटेल तीन-तीन विकेट चटकाते हैं।