समय समय की बात है, कभी थे कप्तान, बेइज्जती से निकाला गया बाहर, दोहरा शतक मार खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

rahane

रणजी ट्रॉफी में भारत के काफी खिलाड़ी बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नजर आ रहे हैं। बुधवार के दिन मुंबई बनाम हैदराबाद के बीच खेले गए मुकाबले में मुंबई टीम के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए सभी के दिलों पर छा गए। अजिंक्य रहाणे ने हैदराबाद के खिलाफ दोहरा शतक लगाकर भारतीय टीम में खेलने के लिए अपनी दावेदारी पेश कर दी है ।

3 छक्का और 24 चौका मारकर जड़ा दोहरा शतक

भारत के सबसे बड़े घरेलू क्रिकेट में यानी कि फर्स्ट क्लास क्रिकेट में अजिंक्य रहाणे ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा दिखाया। इन्होंने हैदराबाद के खिलाफ खतरनाक बल्लेबाजी करते हुए जड़ दिया है दोहरा शतक। और भारतीय टीम में वापसी करने के लिए संकेत दे दिया है। अजिंक्य रहाणे ने इस मैच में कुछ 253 गेंद का सामना करते हुए 204 रन बना दिए। जिस दौरान इन्होंने 24 चौके और 3 छक्के भी लगाएं। अजिंक्य रहाणे के फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर का यह चौथा दोहरा शतक है।

2022 जनवरी में खेला था अपना आखिरी मैच

रणजी में मुंबई टीम की कप्तानी करते हुए अजिंक्य रहाणे पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से काफी दूरी बनी हुई है। आखरी बार रहाणे ने इसी साल जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट मैच में खेला था। लेकिन दुर्भाग्यवश इस मैच में अजिंक्य रहाणे का बल्ला पूरी तरह फ्लॉप रहा था। इसी कारण से भारतीय टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे को टीम से बाहर कर दिया था।

कैसा है अजिंक्य रहाणे का क्रिकेट करियर

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने अभी तक अपने करियर में 82 टेस्ट मैच और 90 वनडे मैच खेले हैं। रहाणे ने 20 T20 मैच भी खेला है। इस दौरान रहाणे ने टेस्ट मैच में 4931 रन बनाए हैं वनडे में 2962 रन और T20 में 375 रन बनाए हैं। इस बार रणजी में बेहतरीन प्रदर्शन करने के बाद एक बार फिर से भारतीय टीम में खेलने का मौका मिल सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top