T20 वर्ल्ड कप 2022 में भारतीय टीम अपनी फाइनल मैच इंग्लैंड से हार कर इस समय बुरी तरीके से चारो तरफ गिर गया है .इंग्लैंड से मिली इस हार के बाद के क्रिकेट जगत से सभी सभी दिग्गज खिलाड़ी इनकी इस समय जमकर आलोचना कर रहे हैं . अब तो हर कोई रोहित शर्मा की कप्तानी और उनके खराब फॉर्म को लेकर के सवाल खड़ा कर रहा है. सोशल मीडिया पर तो भारत को मिली हार का जबरदस्त रिएक्शन भी देखने को मिल रहा है . पूर्व क्रिकेट दिग्गज खिलाड़ी रहे वीरेन्द्र सहवाग, हरभजन सिंह और अब अजय जडेजा भी रोहित की कप्तानी को लेकर के तंज कस दिया है.
” नए टीम में घर का एक ही बुजुर्ग होना चाहिए “- अजय जडेजा
पूर्व क्रिकेट खिलाडी अजय जडेजा ने एक स्पोर्ट चैनल में बातचीत के दौरान बताया कि “ भारत की हार में मैं एक बात बोलूंगा कि रोहित शर्मा इसे सुनेंगे तो उन्हें ये बात चुभेगी। अगर आपने टीम बनायी है तो उसके कप्तान को तो उसको पुरे साल टीम के साथ रहना पड़ता है। रोहित शर्मा एक साल तक कितने दौरे पर रहे। ये पहला मौका नहीं है की मैं अब ऐसी बात कर रहा हूँ बल्कि पहले ही बोल चुका हूं।आपको टीम बनानी है और आप साथ नहीं रहते। कोच भी न्यूजीलैंड नहीं जा रहे हैं। घर का एक ही बुजुर्ग होना चाहिए अगर सात बुजुर्ग होंगे तब भी काफी दिक्कत है।”.
पांड्या को टीम का कप्तान और वीवीएस लक्ष्मण कोच की नयी जिम्मेदारी
भारत को टी 20 वर्ल्ड केखत्म होने के तुरंत बाद ही न्यूजीलैंड दौरे पर तीन मैचों की टी20 और तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है, इस दौरे के लिए टीम के सीनियर खिलाड़ियों सहित कोच को भी आराम दिया गया है। न्यूजीलैंड दौरे पर हार्दिक पांड्या को टीम का कप्तान और वीवीएस लक्ष्मण कोच की नयी जिम्मेदारी दी गई है।