Aisa cup 2023: पहले हवा में लहराया तिरंगा, देश का नाम ऊंचा किया भारतीय शेरनियों ने, एशिया कप को अपने नाम कर इस अलग अंदाज में मनाया जीत का जश्न

ASIA CUP 2023: पहले हवा में लहराया तिरंगा, देश का नाम किया ऊँचा फिर लगाई तेज दहाड़, भारत की बेटियों ने कुछ इस अंदाज में मनाया जीत का जश्न

आपको बता दें कि क्रिकेट के इतिहास में ऐसा पहली बार हुआ है कि इमर्जिंग एशिया कप यानी कि महिला क्रिकेट के लिए आयोजित किया गया था। सभी मुकाबले हांगकांग के मैदान पर खेले गए। जहां पर फाइनल मुकाबला भारतीय टीम ने अपने नाम करके अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है और लोग इसे देख कर बेहद गर्व और सम्मान फील कर रहे हैं। आपको बता दें कि एशिया कप का फाइनल मुकाबला भारतीय टीम बनाम बांग्लादेश के बीच खेला गया था। जिस मुकाबले में भारत ने 31 रनों से बांग्लादेश को हराकर इतिहास के पन्नों में अपना नाम दर्ज कराया है।

 

जीत के बाद आंखों में आंसू आए भारत की बेटियों में

 

एशिया कप में बांग्लादेश को 31 रनों से फाइनल मुकाबले में करारी शिकस्त देने के बाद भारतीय महिला टीम के सभी खिलाड़ियों के चेहरे पर काफी ज्यादा एक खुशी नजर आईं। वही इस बड़ी जीत के बाद सभी खिलाड़ियों ने एक अलग अंदाज में अपनी खुशी को सेलिब्रेट करते हुए दिखाई दिए हैं। भारतीय टीम की तरफ से जितनी भी खिलाड़ी थे उनकी आंखों में आंसू आ गए थे और सभी खिलाड़ियों ने एक दूसरे के साथ सेलिब्रेट करते हुए जीत का जश्न मनाया है।

INDIAN WOMAN TEAM CELEBRATION ASIA CUP 2023

आपको बता दें कि इस मुकाबले में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया था जो कि बहुत सही साबित हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 7 विकेट के नुकसान पर 20 ओवर में 127 रन बना डाले थे। जहां पर सबसे अधिक रन बनाने वाले दिनेश वृंदा थे जिन्होंने 36 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। इनके अलावा कनिका आहूजा ने भी 30 रन बनाए। जिनकी बदौलत भारतीय टीम इस स्कोर तक पहुंच पाई थी। आपको बता दें कि बांग्लादेश को फाइनल में हराने के बाद भारतीय टीम की सभी खिलाड़ी अपने हाथों में तिरंगा लेकर चारों तरफ लहराया और एक दूसरे को गले लगाकर एक अलग अंदाज में जश्न मनाते हुए दिखाई दि हैं। जिसका वीडियो पूरे भारत देश में सभी को एक अंदर से गर्व फील करवा रहा है।

 

भारतीय टीम के सामने घुटने टेक दी बांग्लादेश की टीम

एशिया कप के फाइनल मुकाबले के बारे में बात करी जाए तो इंडिया ए टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 127 रन बना डाले। जवाब में बांग्लादेश की टीम 128 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 19.2 ओवर में केवल 96 रन पर ऑल आउट हो गई। जिसके चलते भारतीय टीम ने 31 रनों से बड़े अंतर से फाइनल मुकाबला अपने नाम कर लिया। जहां पर भारतीय टीम की तरफ से सबसे बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए प्रियंका पाटिल ने 4 ओवर में 4 विकेट झटके। वहीं मन्नत कश्यप ने भी 3 विकेट अपने नाम किए। एशिया कप अपने नाम करने के बाद भारतीय टीम में एक नया कीर्तिमान बनाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top