आज मंगलवार (30 अगस्त) को अफगानिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच मे शारजहां क्रिकेट स्टेडियम में एशिया कप 2022 का तीसरा मैच होगा । श्रीलंका के खिलाफ अफगानिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट के पहले ही मैच 8 विकेट जीतकर उलटफेर कर दिया था । वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश की टीम अपना पहला मैच खेलेगी। टी-20 इंटरनेशनल में अफगानिस्तान का बांग्लादेश के खिलाफ रिकॉर्ड शानदार रहा है। अफगानिस्तान औऱ बांग्लादेश के बीच मे अब तक इस फॉर्मेट में नौ मैच खेले गए हैं, जिसमें अफगानिस्तान ने पांच, बांग्लादेश ने तीन मैच जीते हैं औऱ एक बिना किसी परिणाम के खत्म हुए हैं।
अफगानिस्तान अंक तालिका में शीर्ष पर
एशिया कप 2022 ग्रुप-बी में अफगानिस्तान अंक तालिका में अब तक पहले स्थान पर है। उसके दो अंक हैं। इस मैच को बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट में जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी। इससे पहले बांग्लादेश तीन बार फाइनल हार चुका है। साल 2016 और 2018 में उसने फाइनल मुकाबले में अपनी जगह बनाई थी। लेकिन एशिया कप 2022 शाकिब अल हसन की कप्तानी मे बांग्लादेश किसी भी हाल मे जीतना चाहेगी । बांग्लादेश के हरफनमौला खिलाड़ी मेहदी हसन ने कहा कि , ”अफगानिस्तान के विरुद्ध पहला मुकाबला काफी महत्वपूर्ण होगा। कोई भी टूर्नामेंट का पहला मैच काफी ज्यादा महत्वपूर्ण होता है इससे पता चलता है कि हम कहां तक जाएंगे और हम कैसा क्रिकेट खेलने वाले हैं क्योंकि इससे टीम की दिशा तय होती है। अगर यह स्पिन के अनुकूल विकेट होता है तो अच्छा होगा क्योंकि दोनों टीम के पास स्तरीय स्पिनर हैं लेकिन मेरा मानना है कि जो टीम बल्ले से बेहतर प्रदर्शन करेगी वह मैच जीतेगी
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन:
बांग्लादेश: मोहम्मद नईम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), आफिफ हुसैन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, सब्बीर रहमान, मेहदी हसन, मोहम्मद सैफुद्दीन, नसुम अहमद, मुस्तफिजुर रहमान।
अफगानिस्तान: हजरतुल्लाह जजई, रहमानुल्ला गुरबाज (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनात, मोहम्मद नबी (कप्तान), राशिद खान, अजमतुल्लाह ओमरजई, नवीन उल हक, मुजीब उर रहमान, फजलहक फारूकी।