सूर्य का छक्का देख हैरान हुए एबी डिविलियर्स, बोले ऐसा मै भी नहीं – वीडियो

surya

T20 वर्ल्ड कप 2022 में टॉप 10 बल्लेबाजों मे शुमार सूर्य कुमार यादव को 360 डिग्री के तौर पर एबी डिविलियर्स से तुलना करने पर सही नहीं लगा । दूसरी ओर साउथ अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेट खिलाड़ी एबी डिविलियर्स ने इस बात को सही करार दिया है। आपको बता दें की क्रिकेट के मैदान में चारो तरफ शॉट लगाने के कारण ही डिविलियर्स को दुनिया भर में मिस्टर 360 डिग्री के नाम से पुकारा जाता रहा है

सूर्य के शॉट देखकर क्रिकेट जगत के खिलाड़ी आश्चर्य चकित हो चुके

ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे T20 वर्ल्ड कप में सूर्य कुमार यादव ने अपने 5 मैचों में 225 रनों की पारी खेली है । इस दौरान उन्होंने तीन हाफ सेंचुरी भी अपनी टीम के लिए बना दिए हैं । सूर्य कुमार यादव का स्ट्राइक रेट 193.97 का भी है। इस खिलाड़ी का मैदान के हर कोने में शानदार शॉट लगाने के कारण क्रिकेट जगत के खिलाड़ी आश्चर्य चकित हो चुके हैं। भारतीय टीम का यह मध्य क्रम खिलाड़ी बल्लेबाजी के लिए मुश्किल से मुश्किल विकेट पर अपने मन मुताबिक रन बटोरता है॰ साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पर्थ के स्टेडियम में सभी विकेट खो जाने पर सूर्य कुमार ने अकेले दम पर सभी गेंदबाजों का बखूबी सामना किया था।

मैं सूर्यकुमार के शानदार फॉर्म से बहुत खुश हूं. – ए बी डीवीलियर्स

सूर्य कुमार ने महान बल्लेबाज डिविलियर्स से अपनी तुलना को खारिज करते हुए बताया कि सिर्फ दुनिया मे एक ही खिलाड़ी ‘मिस्टर 360 डिग्री’ नाम का हकदार है लेकिन साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ऐसा नहीं मानते. डिविलियर्स ने इस बात का पलटवार करते हुए कहा की , ‘ हां, वह मेरी तरह ही खेलता है. उसे सिर्फ अपने प्रदर्शन में निरंतरता पर ध्यान देना होगा. उसे अगले पांच-दस साल तक ऐसा ही करना होगा.’ मैं सूर्यकुमार के लिए बहुत खुश हूं. मुझे लगता है कि वह बहुत लंबा सफर तय कर चुका है. मुझे उम्मीद नहीं थी की वह इतना बेहतर करेगा. वह शुरुआत में संभल कर खेलने के बाद गेंदबाजों पर दबदबा बनाता है. यह देखना दिलचस्प है और उसका भविष्य शानदार है.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top