“वो भारत के लिए वो सब कुछ कर सकता है जो जहीर खान ने किया है” कुंबले ने इस भारतीय खिलाड़ी को बताया

ind

भारत के स्टार खिलाड़ी अनिल कुंबले ने बड़ा बयान जारी किए हैं। विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में जब अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट निकाले हैं उसके बाद इन की खूब तारीफ की जा रही है। इनके इस तारीफ में अब अनिल कुंबले पर जुड़ चुके हैं। तथा साथ ही इन्होंने अर्शदीप के सिंह का नाम जाहिर खान से जोड़ते हुए बताते हैं।

क्या कहें अनिल कुंबले राहुल

अनिल कुंबले को अर्शदीप सिंह में जहीर खान दिखता है। कुंबले ने आईपीएल में अर्शदीप सिंह को खूब ट्रेन भी किया है। उन्होंने कहा है कि,

”अर्शदीप निश्चित तौर पर परिपक्व हो गया है और मैं चाहता हूं कि वह अपना अच्छा प्रदर्शन जारी रखें। उसमें वही सब कुछ करने की क्षमता है जो जहीर खान ने भारत के लिए किया था। मैं चाहता हूं कि अर्शदीप भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करें। मैं उनसे वास्तव में काफी प्रभावित हूं। मैंने उनके साथ तीन साल तक काम किया और पिछले आईपीएल में उसने दिखाया कि वह किस तरह से दबाव से निपटता है।’

पाकिस्तान के इस खिलाड़ी को कहे सबसे बेहतर पेस अटैक

अनिल कुंबले ने जब एक पत्रकार ने पूछा कि इस टी-ट्वेंटी विश्व कप में किस टीम के पास बेस्ट पेस अटैक है तो उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिया. कुंबले ने कहा,

“पाकिस्तान के पास शाहीन शाह अफरीदी, हारिस रऊफ और नसीम शाह जैसे तेज गेंदबाज हैं। निश्चित तौर पर पाकिस्तान के पास सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है। उनके पास उस ऑलराउंडर की कमी थी, जो ऑस्ट्रेलिया के पास है। कुल मिलाकर, ऑस्ट्रेलिया के पास विकल्प होने के मामले में एक अच्छा आक्रमण है। भारत के पास निश्चित रूप से अच्छे स्पिनर हैं। अगर आप मुझसे पूछें, तो मुझे लगता है कि पाकिस्तान के पास सबसे अच्छा तेज गेंदबाजी आक्रमण है।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top