ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हो रही भारी बेइज्जती, पहले तो दिया सूखा खाना, अब बढ़ायी और चिंता

icc team

16 अक्टूबर से ही विश्व कप की शुरुआत हो चुकी थी। जिसमें टीम इंडिया अपना पहला मुकाबला 23 अक्टूबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलता है। जिसमें टीम इंडिया 4 विकेट से विजय प्राप्त करती है। अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 27 अक्टूबर को नीदरलैंड के खिलाफ सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। जिसके लिए टीम इंडिया सिडनी पहुंच चुकी हैं।

हालांकि आस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया के साथ गलत व्यवहार किया है। जिसकी शिकायत बीसीसीआई टीम ने आईसीसी को कर दिया है। जानिए ऑस्ट्रेलिया ने क्या की लापरवाही

टीम इंडिया को दिया गया ठंडा खाना

नीदरलैंड के खिलाफ मैच खेलने के लिए टीम इंडिया सिडनी पहुंच चुकी है। प्रैक्टिस मैच के बाद लंच के दौरान भारतीय टीम के खिलाड़ियों को ठंडा खाना दिया जाता है। तथा भारतीय खिलाड़ियों का कहना था कि, खाने की गुणवत्ता ठीक नहीं थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बीसीसीआई ने इसकी शिकायत आईसीसी को कर दी है, जहां देखना होगा कि इस मामले में अब आईसीसी आगे क्या कार्रवाई करती है।

एक पर एक हो रही है नाइंसाफी

लंच के साथ-साथ इन खिलाड़ियों को 42 किलोमीटर दूर प्रैक्टिस करने के लिए जगह दिया गया है। आप अंदाजा लगा सकते हैं कि कोई खिलाड़ी 42 किलोमीटर लंबे सफर के बाद कैसा प्रदर्शन करेगा। टीम इंडिया ने अभ्यास सत्र नहीं किया, क्योंकि उसे ब्लैक टाउन में अभ्यास स्थल की पेशकश की गई थी और उन्होंने मना कर दिया।

27 अक्टूबर को भारत और नीदरलैंड के बीच मुकाबला देखने को मिलेगा। पाकिस्तान को हराने के बाद इस वक्त टीम इंडिया का हौसला बुलंदियों पर होगा और भारत की यही रणनीति होगी कि इस जीत को बरकरार रखें, ताकि सेमीफाइनल में पहुंचने की राह आसान हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top