36 महीने से टीम में आने को है बेताब , जाहिर खान की तरह घुमाता है गेंद , फिर भी सिलेक्शन कमेटी नहीं दे रहे हैं खेलने का मौका

zaheer khan

भारत में बहुत ही कम खिलाड़ी है जो बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं . लेकिन अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में एक ऐसा खिलाड़ी भी था जो अपनी गेंदबाजी से भारतीय क्रिकेट में एक दिग्गज बोलेरो में से जाना जाता था . जहीर खान एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने भारत के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में 400 से भी अधिक विकेट लिए हैं और उनकी ही तरह एक भारत का बाएं हाथ के गेंदबाज आए हुए हैं जो अपनी गेंदबाजी से पूरा जहीर खान लगते हैं लेकिन फिर भी उन्हें थोड़े मैच देने के बाद भारतीय टीम ने निकल दिया है .

India vs Bangladesh: Khaleel Ahmed trolled after 7 successive boundaries in  2-over spell - India Today

जहीर खान की तरह है एक्शन और रनअप

यह खिलाड़ी खलील अहमद है जिन्होंने भारत मैं इंटरनेशनल क्रिकेट 2017 में अपना डेब्यू किया था. खलील अहमद जहीर खान के जैसा ही बनना चाहते हैं. जहीर खान की तरह ही रनअप लेते हैं और एक्शन भी करना चाहते हैं. खलील अहमद को 2016 में दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने उन्हें खरीदा था. जिस समय जहीर खान दिल्ली के लिए गेंदबाजी करते थे. खलील अहमद ने जहीर खान के साथ 2016 में काफी वक्त बिताया और उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला. 2018 में एशिया कप में खलील अहमद को भारत के टीम का हिस्सा बने थै . लेकिन उन्हें खेलने का मौका नहीं मिला था.

Khaleel Ahmed excited to bowl at Wankhede Stadium for the first time in IPL  2022 - Sportstar

खलील अहमद ने क्या बोला जहीर खान के बारे मैं

एक इंटरव्यू में खलील अहमद ने कहा था कि जहीर खान के साथ उनको बहुत कुछ सीखने को मिला था और वह भारत के लिए जहीर खान जैसे गेंदबाज बनना चाहते हैं. जिसकी गेंदबाजी को दर्शक देखे बिना नहीं रह पाते थे. खलील अहमद ने यह भी बोला कि भारत के लिए वैसे गेंदबाजी करना चाहते हैं जैसे जहीर खान ने अपने करियर में किया था. लेकिन दुर्भाग्यवश खलील अहमद को 2019 के बाद नेशनल क्रिकेट टीम में एक भी मौका नहीं मिला खेलने को . खलील अहमद को पूरे 36 महीने हो गए हैं क्रिकेट के मैदान में वापसी करने की और वह बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

सिलेक्टर्स नहीं दे रहे हैं मौका

खलील अहमद ने 20 मैच खेले हैं जिनमें उन्होंने 13 विकेट चटकाए हैं साथी लिस्ट ए मैच में भी खलील अहमद का प्रदर्शन काफी बेहतरीन रहा खलील अहमद ने 50 मैच में 73 विकेट निकाले हैं . इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में भी इनका गेंदबाजी का बोलबाला रहा और आईपीएल में भी इन्होंने गेंदबाजी अच्छी की है . लेकिन अभी तक इनको इन अंतर्राष्ट्रीय में अपना खेल दिखाना बाकी है. टीम सिलेक्टर्स ने खलील अहमद पर ज्यादा इंटरेस्ट ना दिखाते हुए इनको कूची मैच में मौका दिया लेकिन फिर इसके बाद इनको टीम के स्क्वाड से निकाल दिया गया . खलील अहमद के पास जहीर खान की तरह गेंदबाजी करने की काफी टैलेंट है अगर खलील को मैच खेलने के मौके दिए जाएं तो वह भारतीय टीम में अपनी एक मिसाल बना सकते हैं.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top