इस साल टीम इंडिया ने रोहित शर्मा कप्तानी मे लगातार कई सीरीज जीतने में कामयाब साबित हो रही है। टीम इंडिया के लिए साल 2022 अब तक काफी अच्छा बीत रहा है, पूरी टीम मे भारतीय गेंदबाजों के द्वारा भी लगातार कमाल का प्रदर्शनकिया जा रहा है, आइये एक नजर डालते है आज हम इस साल 2022 के दौरान सबसे अधिक विकेट लेने वाले भारतीय बॉलर के बारे में । आइए जानते हैं, उन टॉप 5 गेंदबाजों के बारे में।
इस वर्ष 2022 में इंडिया की तरफ से सबसे अधिक विकेट झटकने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह का नाम लिस्ट मे सबसे ऊपर है। जसप्रीत बुमराह 13 मैचों की 18 पारियों में 705 रन देकर 38 विकेट हासिल किए गए। इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 3.37 रहा है, वही उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 19 रनों पर 6 विकेट रहा है।
इस वर्ष 2022 में इंडिया की तरफ से सबसे अधिक विकेट लेने के मामले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट में चहल दूसरे स्थान पर शामिल हैं।युजवेंद्र चहल ने 23 मैचों की 22 पारियों में 36 विकेट चटकाए गए हैं।इस दौरान उनका इकॉनामी रेट 5.87 रहा है, जबकि उनके द्वारा 774 रन खर्च किए गए हैं। उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 17 रनों पर चार विकेट रहा है।
इस वर्ष मे अधिक विकेट लेने भारतीय तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर शामिल है।शार्दुल ठाकुर साल 2020 मे अब तक 11 मैच खेले गए जिनकी 14 पारियों में वह 23 विकेट चटकाने में कामयाब रहे। इस साल उनका इकोनामी रेट 4.80 रहा है और उनके द्वारा 624 रन दिए गए। वही उनका बेस्ट बॉलिंग फिगर 61 रनों पर 7 विकेट रहा है।
भुवनेश्वर कुमार
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में चौथे स्थान पर काबिज है, जो 19 मैचों की 18 पारियों में 20 विकेट हासिल करने में कामयाब रहे है। 6.95 की इकॉनामी रेट से उनके द्वारा 487 रन खर्च किए गए। इस साल का उनका सर्वश्रेष्ठ बॉलिंग प्रदर्शन 13 रनों पर चार विकेट रहा
पांचवें स्थान पर युवा भारतीय तेज गेंदबाज हर्षल पटेल शामिल है। इस साल टीम के लिए वह 15 मैच खेलने में कामयाब रहे, जिनकी 14 पारियों में उनके द्वारा 19 विकेट चटकाए गए। 8.76 की इकॉनामी रेट से उन्होंने 431 रन लुटाए हैं। तेज गेंदबाज हर्षल पटेल बेस्ट बॉलिंग फिगर 25 रन देकर चार विकेट रहा है।