जैसा कि आप भारतीय टीम के वर्तमान सभी खिलाड़ियों की सेलिब्रेशन से संबंधित बहुत से तस्वीर देखे होंगे लेकिन इस लेख के जरिए हम उन तस्वीरों को देखेंगे जो 2011 वर्ल्ड कप के दौरान खींची गई थी। आइए देखें उन तस्वीरों को।
1:- जब पाकिस्तान और भारत के बीच मुकाबला होता है तो, वह मुकाबला बेहद रोमांचक होता है। क्योंकि इन दोनों टीमों के बीच मुकाबला देखने के लिए फैंस काफी बेसब्री से इंतजार करते हैं। यह तस्वीर 2011 के वर्ल्ड कप का है। उस दौरान भारत और पाकिस्तान के बीच सेमी फाइनल मुकाबला खेला गया था।
2:- यह वह तस्वीर है जिसमें टीम इंडिया 2011 के विश्व कप को जीता था। इस जीत की खुशी में भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी खुशी के कारण झूम उठे थे। यह तस्वीर 30 मार्च को मोहाली के मैदान पर खींची गई थी।
3:- यह उस दौरान फोटो खींची गई है जब उमर अकमल आउट हुए थे। इस विकेट के खुशी में सुरेश रैना और हरभजन सिंह उछल पड़े थे।
4:- इस तस्वीर में आप देख सकते हैं कि भारतीय टीम के खिलाड़ी कितने खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दिया तस्वीर उस दौरान खींची गई थी जब भारतीय टीम ने श्रीलंका को हराया था।
आइए जाने 2011 के वर्ल्ड कप के बारे
आपको बता दें भारतीय टीम के फैंस के लिए 2011 का वर्ल्ड कप बेहद रोमांचक साबित हुआ। इस दौरान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 274 रन बनाए। श्रीलंका टीम के तरफ से जयवर्धने ने 103 रनों की पारी खेले थे।
श्रीलंका टीम द्वारा बनाया गया लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए भारतीय टीम की शुरुआत खराब रही। लेकिन उसके बाद गौतम गंभीर और विराट कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 83 रनों की शानदार साझेदारी होती हैं। हालांकि विराट कोहली 22वें ओवर में आउट हो जाते हैं
उसके बाद गौतम गंभीर महेंद्र सिंह धोनी के साथ मिलकर 109 रनों की बेमिसाल साझेदारी करते हैं। गंभीर के आउट होने के बाद युवराज सिंह टीम का मोर्चा संभाला। और 54 रनों की शानदार साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को विश्वकप का खिताब दिलाया।
उस मुकाबले में महेंद्र सिंह धोनी 91 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं जिसमें 8 चौके तथा दो छक्के जड़े थे। वहीं युवराज सिंह 21 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं।