क्रिकेट का खेल एक ऐसा खेल है जिसमें आपको कई तरह के असंभव चीजें भी कभी-कभी होते हुए दिखाई दे जाती है I इस खेल मैं आपको कई तरह के रोचक मुकाबले देखने को मिल जाएंगे जिसमें सबसे ज्यादा रन से लेकर सबसे कम रन तक के मैच भी आपको देखने को मिलते हैं। ऐसा ही मुकाबला देखने को मिला है जहाँ पर पूरी टीम 2 रन पर आल आउट हुई टीम हो गयी जो की विश्व रिकॉर्ड है।
2 रन पर आल आउट हुई टीम बनाई विश्व रिकॉर्ड
कभी कभी आपको बल्लेबाजों का घटिया प्रदर्शन देखने को मिलता है, तो कभी आपको उनका बेहतरीन प्रदर्शन देखने को मिलता है लेकिन रविवार को इंग्लैंड में एक ऐसा मैच खेला गया जिसमें यकीनन आपने ना तो कभी इसके पहले देखा होगा और ना ही कभी इसके बारे में कभी सुना होगा I क्योंकि इस हैरत भरे मुकाबले में एक पूरी टीम मिलकर बल्ले से एक भी रन नहीं बना सके यह काफी हैरान करने वाला था आपको बता दें कि, यह की एक टीम 261 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम ने जो दो रन बनाए उसके साथ ही इसमे कुछ अतिरिक्त रन भी जुड़े है I
एक गेंदबाज ने तो 4 ओवर में चारों मेडन फेंकते हुए 6 बल्लेबाजों को पवेलियन लोटा दिया जो की हेरान करने वाला था I हम जिस मेच की बात क्र रहे है वह मेच इंग्लैंडलैं की हंटिंगडन टिं शायर काउंटी क्रिकेट लीग में खेला गया मेच था, जिसमे 260 रन बनाने वाली टीम ने 258 रन से ऐतिहासिक और असाधारण जीत अपने नाम कर ली है I और पूरी टीम 2 रन पर आल आउट हो गयी।
या भी जाने
इस मेच में फाल्कन एकादश सीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 6 विकेट पर 260 रनों का लक्ष्य दिया I इस टीम में शमील फहीम साबिर, कप्तान साकिब हफीज, ओपनर जुबैजु रबै मोहम्मद और अन्य खिलाडी ने मिलाकर बकडेनडे सीसी टीम के लिए 260 रन बनाये I
वही 8.3 ओवर में 2 रन पर सामने वाली पूरी टीम ढेर हो गयी I जब ये 260 रन का स्कोर बना तब ऐसा नहीं लगा था कि विपक्षी टीम बकडेनडे सीसी इस मुकाबले में हार जाएगी I क्युकी इस टीम के लिए कोई ज्यादा बड़ा लक्ष्य नही था I लेकिन जब बकडेनडे सीसी के ओपनर मैदा मै न पर उतरे तो उसके बाद जो हुआ वो क्रिकेट की दुनिया में अब तक नही देखा गया है ी
मेच में पहले ओपनर बिना खाता खोले आउट हुए और उसके बाद तो मानो लाइन ही लग गई. देखते ही देखते 8.3 ओवर में ही पूरी टीम 2 रनों पर ढेर हो गयी और इस तरह से इन्होने एक नया रिकॉर्ड कायम क्र दिया I इस मेच में हेडर अलनि ने 4.3 ओवर में मेडन फेंकते हुए कुल 6 विकेट लिए है I