इतनी कम उम्र में बनाया 4325 मिनट खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड, जिसे तोड़ना होगा शायद नामुमकिन
क्रिकेट एक ऐसा खेल है जहां आए दिन रिकॉर्ड बनते और टूटते हैं, वही किसी क्रिकेटर के लिए क्रिकेट पिच पर टिका रहना आसान काम नहीं है, परंतु मुंबई के एक 19 वर्षीय क्रिकेटर सिद्धार्थ मोहिते ने नया रिकॉर्ड अपने नाम किया है जिसमें उन्होंने 4325 मिनट क्रिकेट पिच पर ही लगातार नेट प्रैक्टिस करके बनाया है, इससे पहले यह रिकॉर्ड विराट माने के नाम था, इस रिकॉर्ड को बनाने में उनकी मदद उनके कोच तथा मेंटर द्वारा सिंह ने की,
19 वर्षीय युवा बल्लेबाज सिद्धार्थ मोहिते के अनुसार इससे पहले गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में यह रिकॉर्ड विराट माने के नाम था जिन्होंने 3004.85 मिनट का लगातार बल्लेबाजी करके नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था, जहां भी रागनी गेंदबाजी और बाली दोनों का सामना किया वही सिद्धार्थ सिर्फ गेंदबाजी का ही सामना कर रहे हैं, सिद्धार्थ का यह रिकॉर्ड बनाने में उनका साथ दिया है ज्वाला सिंह जी ने।
वह हर एक घंटे की प्रैक्टिस के बाद 5 मिनट का ब्रेक लेते थे, क्योंकि क्रिकेट में बैटरी के लिए यह नियम है कि प्लेयर बैटिंग के दौरान हर 1 घंटे के बाद 5 मिनट का ब्रेक ले सकता है, इस रिकॉर्ड को बनाने के बाद मोहित ने इस मैच की रिकॉर्डिंग तथा सारे कागजात गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड को भेज दिए हैं।
इंडियन एक्सप्रेस को दिए गए इंटरव्यू के अनुसार सिद्धार्थ मोहिते कुछ अलग करना चाहते थे जो कि कोई और क्रिकेटर ना कर पाया इसलिए उन्होंने नेट पर लगातार 4320 मिनट का बल्लेबाजी करने की अपनी इच्छा जैसे ही को ज्वाला सिंह को बताई, पहले तो उनकी खोज ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया परंतु सप्ताह भर के बाद जब सिद्धार्थ ने फिर से यही इच्छा जाहिर की तो उन्होंने उसका साथ दिया और इस रिकॉर्ड में बनाने तक पूरे टाइम के साथ मौजूद रहे