अफगानिस्तान ने इंडिया के खिलाफ कल हुए मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। इंडिया ने 20 ओवर के खेल में दो विकेट पर विशाल 212 रन खड़ा किए। इस मैच मे टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली ने 61 गेंदों पर आतिशी पारी खेलते हुए 122 रनों की पारी खेली । कोहली ने इस पारी में शानदार 6 छक्के और 12 चौके भी लगाए। विराट कोहली का साथ देते हुए इस मैच के लिए बनाए गए कप्तान केएल राहुल ने भी 41 गेंदों पर 62 रन की शानदार पारी खेली । इसके बाद नंबर 3 पर आए सूर्यकुमार यादव कुछ खास नहीं कर सके। केवल 6 रन बनाकर आउट हो गए, विकेटकीपर बल्लेबाज पन्त ने विराट कोहली का अच्छा साथ निभाया । उन्होंने 16 गेंद पर 20 रन बनाकर अंत तक नॉट आउट रहे।
मैच के आकर्षण का केंद्र विराट कोहली का शानदार शतक था
कल हुए मैच में टीम इंडिया की खास बात है कि विराट कोहली का करीब 3 साल बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शानदार शतक आया है । भारतीय पारी के 19 ओवर में दूसरी बॉल पर जोरदार छक्का लगाकर अपना सेंचुरी को पूरा किया ,आपको बता दें विराट कोहली का अंतरराष्ट्रीय T20 क्रिकेट में भी यह पहला सेंचुरी है। वही सभी क्रिकेट पैटर्न में बात करें तो वह 71 सेंचुरी बना चुके हैं । आखरी बार विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ डे नाइट टेस्ट मैच 2019 में शतक लगाया था । वहीं दूसरी ओर टीम के कप्तान के एल राहुल ने भी अपनी पारी में छह चौके और दो छक्के की मदद से 41 गेंद पर 82 रन बनाकर आउट हुए।
विराट कोहली ने सेंचुरी पारी खेलकर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा
विराट कोहली ने कल अफगानिस्तान के खिलाफ मैच में रोहित शर्मा को पीछे छोड़ते हुए भारत की तरफ से सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया । कोहली ने 122 रन की पारी खेलकर T20 इंटरनेशनल में भारत के तरफ से सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर बनाने का खिताब अर्जित किया। कोहली का यह उनके इंटरनेशनल कैरियर में 71 वां सेंचुरी था
टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल( कप्तान) ,विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर) दिनेश कार्तिक ,दीपक हुड्डा ,अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन ,दीपक चाहर ,भुवनेश्वर कुमार ,अर्शदीप सिंह
अफगानिस्तान की प्लेइंग इलेवन
हजरतुलाह जजई, गुरबाज (विकेटकीपर) इब्राहिम जादरान,नजीबुल्लाह जादरान, मोहम्मद नबी (कप्तान ), करीम जनत, राशिद खान, अजमतुल्लाह उमराजइ, मुजीब उर रहमान ,फरीद अहमद मलिक, फजहलक फारुकी
The moment Virat Kohli silenced his critics and smashed his 71st century and also his maiden T20i hundred. pic.twitter.com/OkzRAWDzqr
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) September 8, 2022