जैसा कि दोस्तों हाल ही में आईपीएल का 16वां सीजन समाप्त हुआ। इस सीजन के ट्रॉफी चेन्नई सुपर किंग्स जीतने में सफल हुई। वही बता दे आईपीएल के अंतर्गत चेन्नई सुपर किंग्स ने 5 बार ट्रॉफी अपने नाम कर लिया है। इसी बीच चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने सन्यास का ऐलान कर दिया है।
इसकी सूचना उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर 29 मई की सुबह दिए थे। हालांकि उन्होंने अपना आखिरी मुकाबला गुजरात के खिलाफ खेला था। हैदराबाद से घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अंबाती रायुडू का करियर विवादों से घिरा रहा है। उनका नाम कई कंट्रोवर्सी से जुड़ चुका है। ऐसे में चलिए विस्तार में जानते हैं इस बारे में…
इस बुजुर्ग से हाथापाई किए हैं अंबाती रायडू
जैसा कि दोस्तों यह घटना 2017 की है उस दौरान पूर्व क्रिकेटर अंबाती रायडू एक बुजुर्ग आदमी से मारपीट कर लिए थे। दरअसल उस दौरान यह हुआ था कि रायुडू तेज स्पीड में गाड़ी चला रहे थे और इस दौरान सुबह में सैर पर निकले कुछ वरिष्ठ नागरिकों को उनकी कार से धक्का लग गया।
जिसके बाद रायडू लगातार थप्पड़ जड़ने लगते हैं। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ था। इसी के साथ आपको बता दें 2016 में अंबाती रायडू और हरभजन सिंह के बीच नोकझोंक देखने के आया था।
बीसीसीआई बोर्ड से भी ले चुके हैं पंगा
यहां तक कि इन्होंने 2019 के अंतर्गत बीसीसीआई से भी पंगा ले लिए थे। दरअसल बात यह थी कि विराट कोहली ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बताया था कि अंबाती रायडू नंबर चार पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे। लेकिन जब टीम की लिस्ट निकली तो उसमें अंबाती रायडू का नामोनिशान नहीं था। ऐसे में उस समय के मुख्य चयनकर्ता एमएसके प्रसाद ने इस मामले पर सफाई देते हुए कहा कि,
“चैंपियंस ट्रॉफी के बाद, हमने मध्य क्रम के कुछ बल्लेबाजों को आजमाया है, जिसमें दिनेश कार्तिक, श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे भी शामिल हैं। हमने रायडू को कुछ और मौके दिए लेकिन विजय शंकर 3D प्लेयर है। वह बल्लेबाजी कर सकते हैं। अगर बादल छाए हुए हैं, तो वह गेंदबाजी कर सकता है, साथ ही वह एक फील्डर भी है। हम विजय शंकर को नंबर 4 के रूप में देख रहे हैं। अब हमारे पास उस स्लॉट के लिए बहुत सारे विकल्प हैं।”
इसके जवाब ममें रायुडू ने ट्वीट किया, “विश्व कप देखने के लिए अभी-अभी 3D चश्मे के नए सेट का ऑर्डर किए हैं ।”