शेन वार्न की याद में, भावुक हुए रिंकी पोंटिंग, देखे भावुक कर देने वाला वीडियो

shan warn

ऑस्ट्रेलिया के धाकड़ बल्लेबाज रिंकी पोंटिंग को कौन नहीं जानता यही नहीं बल्कि उनके साथ के महान खिलाडियों में से एक दिग्गज खिलाडी ऑस्ट्रेलिया ने खो दिया है। बता दें हम आपको की ऑस्ट्रेलिया टीम अभी तक शेन वॉर्न की मौत से नहीं उबर पाई है. अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) अपने साथी खिलाड़ी के निधन के बाद काफी इमोशनल हो गए हैं. एक दौर में दोनों एक साथ ही अपने देश के लिए खेले थे.

इसे शब्दों में बयां करना मुश्किल है. मैं उनसे पहली बार तब मिला था जब मैं अकादमी में 15 साल का था. उन्होंने मुझे मेरा उपनाम दिया. हम एक दशक से ज्यादा समय तक टीम के साथी रहे. सभी उतार-चढ़ाव को एक साथ झेला. मैं अब तक के सबसे महान गेंदबाज के साथ या उनके खिलाफ खेला हूं. आपकी आत्मा को शांति मिले किंग. मेरे विचार कीथ, ब्रिजेट, जेसन, ब्रुक, जैक्सन और समर के साथ हैं.’

शेन वार्न ने दुनिया को किया अलविदा 

शुक्रवार  को अचानक  शाम में जब ये खबर सामने आई कि शेन वॉर्न ने दुनिया को अलविदा कह दिया है तो किसी को भी इस बात पर यकीन नहीं हुआ. पूरी दुनिया में उनके मौत की खबर पर हैरान थे. वहीं अब रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस पर क्या कुछ कहा है इसके बारे में भी आपको बता देते हैं.

रिंकी पोंटिंग ने कही बड़ी बात 

‘मेरे करियर के आधे रास्ते में जब हम कोचिंग क्लीनिक और अन्य कुछ भी करने लगे, ऑस्ट्रेलिया का हर युवा बच्चा बोल्ड लेग स्पिनरों में से एक से अधिक बनना चाहता था. वह सबसे महान नहीं तो खेल के सर्वकालिक महान खिलाड़ियों में से एक हैं. मैंने कभी भी इससे ज्यादा बेहतर और प्रतिस्पर्धी गेंदबाज के साथ नहीं खेला. जिसने स्पिन गेंदबाजी को बदल दिया और क्रांति ला दी.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top