भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला आज नागपुर के वीसीए स्टेडियम में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। वही पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को जल्द ही पैवेलियन का रास्ता देखना पड़ गया। भारत के गेंदबाजों ने शुरुआती ओवर में ही दिखाई है अपनी रफ्तार की गति।
मोहम्मद शमी ने वॉर्नर को किया क्लीन बोल्ड
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा को केवल 3 गेंद में ही मोहम्मद सिराज ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। उस्मान ख्वाजा ने मात्र 1 रन बनाकर मोहम्मद सिराज की गेंद पर शिकार हो गए। हालांकि इनके विकेट को लेकर फैसला डीआरएस तक पहुंचा और रिव्यू में देखा गया कि गेंद स्टंप पर जाकर लग रही थी। इसके बाद अंपायर को अपना फैसला बदलना पड़ा और भारतीय टीम को पहली सफलता मोहम्मद सिराज ने दिलाई।
वहीं ऑस्ट्रेलिया के दूसरे विस्फोटक सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को मोहम्मद शमी ने अपने बेहतरीन गेंदबाजी से क्लीन बोल्ड करके पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। मोहम्मद शमी ने डेविड वॉर्नर को अंदर आती हुई गेंद पर बेहतरीन तरीके से क्लीन बोल्ड कर दिया। अभी इस समय ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाज पवेलियन की ओर चल पड़े हैं। डेविड वॉर्नर ने मात्र 5 गेंदों में 1
𝑰. 𝑪. 𝒀. 𝑴. 𝑰!
1⃣ wicket for @mdsirajofficial 👌
1⃣ wicket for @MdShami11 👍Relive #TeamIndia‘s early strikes with the ball 🎥 🔽 #INDvAUS | @mastercardindia pic.twitter.com/K5kkNkqa7U
— BCCI (@BCCI) February 9, 2023
रन ही बनाया।
ऑस्ट्रेलिया टीम की प्लेइंग इलेवन
डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मारनस लाबुस्चगने, स्टीवन स्मिथ, मैट रेनशॉ, पीटर हैंड्सकॉम्ब, एलेक्स केरी (विकेटकीपर), पैट कमिंस (कप्तान), नाथन लियोन, टॉड मर्फी, स्कॉट बोलैंड।
भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान) , केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।