जैसा कि आज रायपुर के मैदान पर भारत और न्यूजीलैंड के बीच तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जा रहा है। इसी के साथ आपको बता दें इस मैदान पर पहली बार कोई इंटरनेशनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरान रोहित शर्मा टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय करते हैं।
मै भूल गया कि हमे क्या करना है: रोहित शर्मा
भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टाॅस के वक्त कहा कि,
‘मैं भूल गया कि हम क्या करना चाहते थे, बस कठिन परिस्थितियों में चुनौती देना चाहते थे, लेकिन हम पहले गेंदबाजी करेंगे. यह हमारे लिए अच्छी परीक्षा थी, यह जानते हुए कि विकेट बल्लेबाजी के लिए बेहतर होगी और यही हमारे सामने चुनौती थी. ब्रेसवेल ने अच्छी बल्लेबाजी की, लेकिन हमने अंत में अच्छी गेंदबाजी की और मैच जीत लिया। अभ्यास सत्र के दौरान थोड़ी ओस थी, लेकिन हमने क्यूरेटर से सुना है कि यह खेल के दिनों में कोई भूमिका नहीं निभाएगा। हमने हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी की, हम यहां पहले गेंदबाजी करना चाहते हैं।’
वहीं न्यूजीलैंड के कप्तान टाॅम लाथम ने कहा है कि,
‘हम यहां पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में भी पहले गेंदबाजी कर सकते थे, इसलिए यह सुनिश्चित नहीं है कि यह विकेट कैसा खेलेगा। शानदार आखिरी गेम, बल्ले में अच्छा प्रदर्शन किया और यहां भी ऐसा ही करने की उम्मीद है। अनुभव वापस लेने के लिए मैच जीतना महत्वपूर्ण है, लेकिन इन परिस्थितियों में खेलने का अनुभव भी काम आएगा। ईश (सोढ़ी) ने अभी भी अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है, इसलिए हम एक ही टीम के साथ खेल रहे हैं।’
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
भारत: रोहित शर्मा (c), शुभमन गिल, विराट कोहली, इशान किशन (w), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज
न्यूजीलैंड: फिन एलेन, डेवोन कॉनवे, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (कप्तान/विकेटकीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर, हेनरी शिपले, लॉकी फर्ग्यूसन, ब्लेयर टिकनर