जैसा कि दोस्तों कुछ दिनों के बाद भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सीरीज भारत के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाएगी। इसी के साथ आपको बता दे भारतीय टीम को चार मैचों में से कम से कम दो मैचों को जीतना बेहद महत्वपूर्ण है।
5 महीनों की लंबे समय के बाद जडेजा की हुई वापसी
ऑस्ट्रेलिया की सीरीज में भारतीय टीम के स्पिनर गेंदबाज रविंद्र जडेजा को भी मौका मिलेगा। क्योंकि यह भारतीय टीम के अनुभवी गेंदबाज है। इसी के साथ यह विरोधी बल्लेबाजों को पढ़ भी सकते हैं।
इन दिनों जडेजा चेन्नई में सौराष्ट्र की ओर से तमिलनाडु के खिलाफ रणजी मैच खेल रहे हैं। पांच महीने बाद मैदान पर वापसी कर रहे जडेजा ने तमिलनाडु के खिलाफ गेंद से कहर बरपाया। पहली पारी में सिर्फ एक विकेट लेने वाले जडेजा ने दूसरी पारी में 17.1 ओवर में 53 रन देकर 7 विकेट हासिल किये।
शानदार गेंदबाजी की बदौलत सौराष्ट्र टीम को 266 रनों का लक्ष्य मिला। तीसरे दिन का खेल समाप्त करने तक सौराष्ट्र ने 1 विकेट गंवाकर 4 रन बना लिया है। रणजी मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करते हुए तमिलनाडु ने अपनी पहली पारी में 324 रन बनाए थे।
इस पारी में कप्तान रवींद्र जडेजा कुछ खास नहीं कर पाए थे और सिर्फ एक विकेट ले सके। तमिलनाडु की तरफ से शाहरुख खान ने 3 छक्के और 3 चौके जड़ते हुए 50 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। जवाब में सौराष्ट्र की पूरी टीम पहली पारी में 192 रन पर सिमट गई। दूसरी पारी में जडेजा ने कहर बरपाते हुए सात बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा।