आज भारतीय टीम श्रीलंका के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेलती हुई नजर आएगी। इस दौरान भारतीय टीम में ऐसे बहुत से खिलाड़ी है, जो टीम के स्क्वाड से बाहर चल रहे हैं। इसका सबसे बड़ा मुख्य कारण उन खिलाड़ियों का चोटिल होना है। ऐसे में इन खिलाड़ियों के ऊपर एक बड़ी जिम्मेदारी होगी कि वह शानदार प्रदर्शन दिखाकर अपने आप को एक बार फिर साबित करें।
इन्हीं खिलाड़ियों में से एक रविंद्र जडेजा भी है जो काफी लंबे समय से भारतीय टीम के स्क्वाड से बाहर है। हाल ही में लेकिन इन्होंने बातों बातों में जवाब दे दिया है कि वह कब टीम इंडिया की तरफ से वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं। हालांकि उनके फैंस के लिए अच्छी खबर है कि जल्द ही वह टीम के साथ जुड़ने वाले हैं।
लगभग चार महीनों से चल रहे Team India से बाहर
टीम इंडिया के ऑलराउंडर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा लगभग 4 महीने से टीम से बाहर चल रहे हैं इन्होंने एशिया कप में हांगकांग के खिलाफ अपना आखरी मैच खेले थे ,और उस दौरान वह चोटिल हो गए थे। हालांकि अब वह पूरी तरह से फिट होने की कगार पर है और वापसी को तैयार है।
इस दौरान कर सकते हैं वापसी
रविंद्र जडेजा की सर्जरी सफल हुई थी, फिर भी टीम इंडिया से काफी लंबे समय तक बाहर थे। हालांकि उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ने वाले हैं और रविचंद्रन अश्विन ने इस बात को स्पष्ट तौर पर कहा है कि,
“जब भी कोई घरेलू सीरीज होती है तो मैं बहुत काम करता हूं। रविंद्र जडेजा के आने की