कहाँ से सीखे हो ये शॉट, हमको भी सीखा दो, दिग्गज खिलाड़ी ने सूर्य कुमार से लगाई गुहार

surya vs babar

हमारे सूर्यकुमार यादव को कौन नहीं जानता वह भारत के सबसे तगड़े बल्लेबाजों में से एक हैं जिनके shot को देखने के लिए बड़ी संख्या जुट जाती है वही वह कई बार गैर पारंपरिक शॉट भी लगा चुके हैं यही वजह है कि उनको भारत का मिस्टर 360 डिग्री बोला जाता है हालांकि भारत का यह धाकड़ बल्लेबाज भी एक खिलाड़ी से बहुत कुछ सीखना चाहता है. दिलचस्प, बात यह है कि दोनों ही आईपीएल के आगामी सीजन में साथ खेलते नजर आएंगे.

तीसरा T20 शतक

जैसे कि आप सभी को पता ही होगा भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ अपना तीसरा और आखिरी टी20 मैच जीत लिया है जहां सूर्यकुमार यादव ने अपना टी20 इंटरनेशनल का तीसरा सबसे शानदार शतक लगाया. पारी के दौरान उन्होंने 51 गेंदों का सामना करते हुए 7 चौके और 9 छक्के जड़े जिसके बाद भी वह 112 रन के साथ नाबाद रहे जहां सुर कुमार ने इस दौरान 219 से भी ज्यादा का स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी का प्रदर्शन दिखाया.

no-लुक शॉट सीखना चाहते हैं सूर्य

आपको बता दें हाल ही में सूर्यकुमार यादव एक नया शॉट लगाना सीखना चाहते हैं जहां पर वह दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी बल्लेबाज डे वर्ल्ड ब्रेविस के पावर हिटिंग क्षमता से बहुत ही प्रसन्न और प्रभावित हुए जहां घरेलू क्रिकेट में मुंबई के लिए खेलने वाले सूर्यकुमार इंडियन प्रीमियर लीग यानी कि आईपीएल के आगामी सीजन में मुंबई इंडियंस के लिए यह खास शॉट सीखना चाहते हैं और अपने प्रदर्शन को और अच्छा बनाना चाहते हैं जहां सूर्यकुमार यादव जिनकी उम्र अभी 32 साल है और वह टीवी पर पोस्ट की गई ब्रेविस के साथ बातचीत के दौरान कहा;

‘मैं कभी-कभी आपको (ब्रेविस) कॉपी करने की कोशिश कर रहा हूं. जिस तरह से आप बल्लेबाजी करते हैं, आपको मुझे एक बात सिखानी होगी. आप कैसे करते हैं कि नो-लुक शॉट, नो-लुक सिक्स लगाते हैं. मैं बस आपसे यही सीखना चाहता हूं.’

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top