कंगारू ने एक बार फिर दिखाया दम, रोमांचक मैच में हारी साउथ अफ्रीका वुमन टीम

aus w

आज महिला टी20 विश्व कप के खिताबी मुकाबले में पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का सामना दक्षिण अफ्रीका से है। ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह सातवां फाइनल है, जबकि दक्षिण अफ्रीकी टीम पहली बार महिला टी20 विश्व कप के फाइनल में पहुंची है। यह मुकाबला केप टाउन के न्यूलैंड्स स्टेडियम में खेला जा रहा है।

Aus-W vs Eng-W Womens World Cup 2022 Final Australia Beat England To Win  Record Extending 7th Title - AUS W vs ENG W Final: एलिसा हीली की वर्ल्ड  रिकॉर्ड पारी, ऑस्ट्रेलिया ने

ऑस्ट्रेलिया ने साउथ अफ्रीका को 157 रन का लक्ष्य दिया

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में छह विकेट गंवाकर 156 रन बनाए हैं। दक्षिण अफ्रीका को इतिहास रचने के लिए 120 गेंदों में 157 रन बनाने हैं। अफ्रीकी टीम अगर यह करने में कामयाब होती है तो उनके पुरुष-महिला क्रिकेट इतिहास में पहली आईसीसी ट्रॉफी होगी। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी रही थी। एलिसा हीली और बेथ मूनी ने पहले विकेट के लिए 36 रन की साझेदारी निभाई। हीली 20 गेंदों में 18 रन बना सकीं। इसमें तीन चौके शामिल हैं।

Australia vs England, Women's World Cup 2022 Final Highlights: Australia  beat England by 71 runs to win World Cup | Hindustan Times

इसके बाद एश्ले गार्डनर ने मूनी के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 46 रन की साझेदारी निभाई। गार्डनर 21 गेंदों में 29 रन बनाकर क्लो ट्रायोन की गेंद पर कैच आउट हुईं। अपनी पारी में उन्होंने दो चौके और दो छक्के लगाए। ग्रेस हैरिस नौ गेंदों में 10 रन और कप्तान मेग लैनिंग 11 गेंदों में 10 रन बनाकर आउट हुईं। एलिस पेरी पांच गेंदों में सात रन बनाकर पवेलियन लौटीं। इस बीच बेथ मूनी ने अर्धशतक जड़ा। वह दो वर्ल्ड कप फाइनल में अर्धशतक लगाने वाली दुनिया की पहली महिला खिलाड़ी बन गईं।

Australia Women vs England Women, World Cup Final 2022: Live Streaming,  Date, IST Time, Squads, Head to Head, TV Channel Info - myKhel

जबाब में उतरी अफ्रीका टीम की एल वोल्वार्ड्ट के अर्धशतक के बदौलत टीम रोमांचक मोड़ पर जा के हार गयी 

आखिरी ओवर में शबनिम इस्माइल ने चौथी गेंद पर एलिस पेरी और पांचवीं गेंद पर वेयरहैम को आउट किया। उनके पास हैट्रिक का मौका था, लेकिन ताहिल मैक्ग्रा ने आखिरी गेंद पर एक रन लिया। इस तरह शबनिम हैट्रिक से चूक गईं। बेथ मूनी 53 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाकर नाबाद रहीं। दक्षिण अफ्रीका की ओर से मारिजाने कैप और शबनिम इस्माइल ने दो-दो विकेट लिए। वहीं, मलाबा और ट्रायोन को एक-एक विकेट मिला।

दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (विकेटकीपर), बेथ मूनी, मेग लैनिंग (कप्तान), एश्ले गार्डनर, ग्रेस हैरिस, एलिस पेरी, ताहिला मैक्ग्रा, जॉर्जिया वेयरहम, जेस जोनासेन, मेगन शुट्ट, डार्सी ब्राउन।

दक्षिण अफ्रीका: एल वोल्वार्ड्ट, ताजमिन ब्रिट्स, मरिजाने कैप, सुने लूस (कप्तान), क्लो ट्रायोन, एनेके बॉश, नादिन डी क्लार्क, सिनालो जाफ्ता, शबनीम इस्माइल, अयाबोंगा खाका, नॉनकुलुलेको मलाबा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top