इंडिया टीम के गेंदबाजों के सामने श्रीलंका ने टेके घुटने, 73 रनों पर साफ हुई रावण की सेना, इतिहास की बनी सबसे बड़ी जीत

IND VS SL

आज भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला गया। इस सीरीज में भारतीय टीम ने श्रीलंका को 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया है। पहले टॉस जीतकर भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बल्लेबाजी करने का निर्णय किए। भारतीय टीम के तरफ से शुभ्मनन गिल और विराट कोहली शानदार शतकीय पारी खेलने में सफल हुए।

India vs Sri Lanka Highlights, 3rd ODI: India Crush Sri Lanka By 317 Runs,  Win Series 3-0 | Cricket News

विराट कोहली संग शुभ्मन गिल ने खेली धमाकेदार पारी

इस मुकाबले में विराट कोहली शानदार पारी खेलने में सफल होते हैं। आपको बता दें उन्होंने 110 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 166 रनों की बेमिसाल पारी खेलते हैं। इस पारी के दौरान इन्होंने 8 छक्के 13 चौके जड़े। वही इनकी स्ट्राइक रेट 150+ की रही दूसरी तरफ शुभ्मन गिल 97 गेंदों का सामना करते हुए 116 रनों की बेमिसाल शतकीय पारी खेलते हैं। इस दौरान इन्होंने मैदान पर 2 गगनचुंबी छक्के तथा 14 चौके जड़े।

IND vs SL 1st ODI HIGHLIGHTS: Kohli hits century, bowlers hand India 67-run  win, Shanaka ton in vain - Sportstar

इन बल्लेबाजों के सहयोग से भारतीय टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में पांच विकेट खोकर 390 रनों का विशाल स्कोर श्रीलंका के सामने खड़ा करती है।

पस्त नजर आई श्रीलंका की सेना

भारतीय टीम द्वारा बनाए गए लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए श्रीलंका के बल्लेबाज मैदान पर उतरते हैं। श्रीलंका टीम की शुरुआती बल्लेबाजी बेहद खराब साबित हुई। टीम के ओपनर बल्लेबाज जल्द अपने विकेट को गंवा बैठते हैं। यह विकेट का सिलसिला चलता रहा और टीम ने 73 रनों के स्कोर पर अपने 10 विकेट को गवा बैठते हैं।

IND vs SL Live Score 3rd ODI Live Updates India vs Sri Lanka Live Cricket  Score Online in Hindi commentary - IND vs SL 3rd ODI: श्रीलंका ने 317 रन से  गंवाया

इसी के साथ भारतीय टीम इस मुकाबले को 317 रनों से जीतने में सफल रही। भारतीय टीम के इस जीत पर आप क्या कहना चाहेंगे कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back To Top