दरअसल दोस्तो आपको बता दें साल के अंतिम महीनों के दौरान वर्ल्ड कप खेला जाना है। वर्ल्ड कप का मुकाबला बच्चे से लेकर बड़े तक भी पसंद करते हैं। इस दौरान सबसे रोमांचक मुकाबला भारत और पाकिस्तान के बीच होता है जिसे देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा तादाद में उपस्थित होते हैं। हालांकि इस बड़े मुकाबले को प्रारंभ होने से पहले पाकिस्तान के विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान ने भारतीय टीम के लिए खुली चुनौती दी है। आइए जाने मोहम्मद रिजवान ने क्या कहा……
सामने आया मोहम्मद रिजवान का बयान
आपको बता दें कि आईसीसी टूर्नामेंटों में भारत के खिलाफ पाकिस्तान टीम का रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। पाकिस्तान की टीम अब तक सिर्फ दो बार भारत के खिलाफ आईसीसी टूर्नामेंट में जीत हासिल कर पाई है। एक बार 2017 चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में और एक बार टी20 वर्ल्ड कप 2021 के लीग स्टेज मैच में। इस मैच में भारत को 10 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था। इसी क्रम में हाल ही में इसे लेकर एक इंटरव्यू में जिसमें बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ही शामिल हुए।
कांटे के समान मोहम्मद रिजवान का बयान
एक इंटरव्यू के दौरान मोहम्मद रिजवान कहते हैं कि,
‘भारत को किसी भी वर्ल्ड कप मैच में जीत को खिताब जीतने के बराबर का दर्जा दिया जाता है, लेकिन भारत को हराना हमारे लिए वर्ल्ड कप जीतने जैसा नहीं है, बल्कि वर्ल्ड कप जीतना हमारे लिए सबसे बड़ा उपलब्धि है।’
कमेंट सेक्शन में जरूर बताइएगा की, एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप 2023 का ट्रॉफी किस टीम के नाम रहेगा।