आईपीएल का 67वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स (DC vs CSK) के बीच दिल्ली के फिरोशाह कोटला में हुआ. सीएसके ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। उन्होंने 20 ओवर में 3 विकेट खोकर 223 रन बनाए। दिल्ली की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए संघर्ष करती रही और केवल 146 रन ही बना सकी, जिसके परिणामस्वरूप सीएसके को 77 रन से जीत मिली। जीत में अहम भूमिका निभाने वाले रितुराज गायकवाड़ को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
रितुराज गायकवाड़ ने चेन्नई को कराया क्वॉलिफ़ाइ
रितुराज गायकवाड़ ने अर्धशतक लगाते हुए बेहतरीन पारी खेली। उन्होंने और कॉनवे ने एक साथ मिलकर 141 रन बनाते हुए एक मजबूत शुरूआती साझेदारी की। दोनों खिलाड़ियों ने दिल्ली के गेंदबाजों पर काफी दबाव बनाया। रितुराज ने इस मैच में 50 गेंदों पर 79 रन बनाए, जिससे उन्हें मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला। अपनी बल्लेबाजी के बारे में बात करते हुए ऋतुराज ने कहा,
“‘यह मैच जीतना जरूरी था और इस फ्रेंचाइजी के लिए मेरा 50वां मैच था। योगदान देना अच्छा लगता है। मुझे लगता है कि तेज गेंदबाजों को मारना मुश्किल था लेकिन स्पिनरों के साथ हमने सोचा कि हमारे पास छोटी सीधी बाउंड्री के साथ मौका है।
हमने मंच तैयार किया और 10-12 ओवर के बाद और फिर हमने शिवम, माही भाई और जड्डू के साथ आने के बारे में सोचा, हम वास्तव में आक्रमण कर सकते थे। चेन्नई में घर में खेलना कठिन हो सकता है, लेकिन उसने काफी अच्छी तरह से एडजस्ट किया है। जिस तरह से इस टीम ने मेरा ख्याल रखा है, उसके लिए मैं शुक्रगुजार हूं।”
चेन्नई सुपर किंग्स ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 77 रन के महत्वपूर्ण अंतर से मैच जीत लिया। इस जीत के साथ ही चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह पक्की करने वाली दूसरी टीम बन गई। संभव है कि पहला क्वालीफायर मैच गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेला जाए।”