रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने आईपीएल मीनिंग ऑक्शन में अपने 25 खिलाड़ियों के स्क्वाड को पूरा कर लिया है । बैंगलोर की टीम ने इस साल ऑकशन में सात खिलाड़ियों को खरीदा। जिनमें विल जैक और रीस टॉपली के रूप में दो विदेशी खिलाड़ी शामिल है । बाकी के 5 खिलाड़ी भारतीय टीम के ही हैं।
पिछले साल की आईपीएल में फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बेहतरीन प्रदर्शन का खेल दिखाया था। बैंगलोर की टीम ने पिछले साल आईपीएल की लीग में चौथे स्थान पर समाप्त किया था। । बेंगलुरु की टीम ने मिनी ऑक्शन में केवल पांच खिलाड़ियों को ही रिलीज किया था। इस ऑक्शन में आरसीबी की टीम ने कुछ बेहतरीन खिलाड़ियों को शामिल करके इस बार की सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है ।
आइए जानते हैं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के सभी खिलाड़ियों के नाम
. फाफ डू प्लेसिस (कप्तान)
. रजत पाटीदार (बल्लेबाज)
. सुयश प्रभूदेसाई (बल्लेबाज)
. विराट कोहली (बल्लेबाज)
. अनुज रावत (बल्लेबाज)
. फिन एलेन (बल्लेबाज)
. दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर)
. ग्लेन मैक्सवेल (ऑल राउंडर)
. वानिंदू हसारंगा (ऑल राउंडर)
. डेविड विली (ऑल राउंडर)
. महिपाल रॉमरोर (ऑल राउंडर)
. शाहबाज अहमद (ऑल राउंडर)
. बिल जैक्स (ऑल राउंडर)
. मनोज भंडागै (ऑल राउंडर)
. सोनू यादव (ऑल राउंडर)
. आकाशदीप (गेंदबाज)
. मोहम्मद सिराज (गेंदबाज)
. करण शर्मा (गेंदबाज)
. हर्षल पटेल (गेंदबाज)
. जास हेजलवुड (गेंदबाज)
. सिद्धार्थ कौल (गेंदबाज)
. हिमांशु शर्मा (गेंदबाज)
. राजन कुमार (गेंदबाज)
. अविनाश सिंह (गेंदबाज)
. रीस टॉपली (गेंदबाज)